27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरैया में 32 किमी में बनेगी मानव शृंखला

संवाददाता-तरैया : ड मुख्यालय के सभागार में मानव शृंखला की सफलता के लिए शनिवार को मढ़ौरा एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि स्वच्छाग्रही, जोनल व सेक्टर पदाधिकारी शामिल हुए. एसडीओ ने 19 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा आहूत मानव शृंखला की सफलता के लिए […]

संवाददाता-तरैया : ड मुख्यालय के सभागार में मानव शृंखला की सफलता के लिए शनिवार को मढ़ौरा एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि स्वच्छाग्रही, जोनल व सेक्टर पदाधिकारी शामिल हुए. एसडीओ ने 19 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा आहूत मानव शृंखला की सफलता के लिए किये जा रहे तैयारी की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

उन्होंने बताया कि तरैया में दोनों मुख्य मार्ग तरैया – मढ़ौरा, तरैया – मशरख एसएच 73 व तरैया-अमनौर एसएच 104 पर 16 किलोमीटर में मानव शृंखला बनेगा. सरकारी गाछी- तरैया से गंडार तक 16 किलोमीटर व तरैया – पचरौर- नारायणपुर- अमनौर तक 16 किलोमीटर में मानव शृंखला बनाने की बात कही गयी.
इसके अलावा सहायक मार्ग पर भी मानव शृंखला बनाया जायेगा. इसके लिए पूरे क्षेत्र को 18 जोन व 61 सेक्टर में बांटा गया है. इसके लिए 18 जोनल मजिस्ट्रेट, 61 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 305 कोऑर्डिनेटर को तैनात किया गया है. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के वार्ड सदस्य को भी जिम्मेदारी दी गयी है कि वे भी अपने वार्ड क्षेत्र में कम से कम 100 लोगों का शृंखला बनाये.
जल जीवन हरियाली, शराबबंदी, दहेजप्रथा, बाल विवाह आदि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनने वाले मानव शृंखला में सभी लोगों द्वारा सहयोग किये जाने का आग्रह किया गया. इसमें खासकर के शिक्षकों, स्वच्छाग्रहियों, आइसीडीएस, जनवितरण दुकानदार व पंचायत प्रतिनिधियों की महती भूमिका की चर्चा की गयी व सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ राकेश कुमार, एमओ दिलीप कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर, चिकित्सा पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, सभी जोनल व सेक्टर पदाधिकारी, स्वच्छाग्रही, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, मुखिया संजीव कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, धनंजय सिंह, अनिल कुमार यादव, मो आजाद आदि मौजूद थे.
जल व हरियाली जीवन का अहम हिस्सा, करें संरक्षण
पानापुर/मांझी. पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा में 19 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला की सफलता के लिए बैठक हुई, जिसमें शामिल जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की इमारत बनाने के साथ सामाजिक बदलाव का बीड़ा उठाया है.
शराब के साथ हर नशा, बाल विवाह, दहेजप्रथा के विरोध में और जल-जीवन-हरियाली के समर्थन में 19 जनवरी को मानव शृंखला बनायी जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि जल और हरियाली जीवन के अभूतपूर्व अंग हैं और किसी प्रकार से इनका संरक्षण आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि बिहार समर्थ और स्वावलंबी प्रदेश के साथ जिम्मेदार राज्य भी बनेगा और मानव शृंखला के जरिये पर्यावरण की रक्षा के प्रति पूरी निष्ठा का समर्पण हर बिहारी प्रदर्शित करेगा. इस अवसर पर पानापुर प्रखंड के अध्यक्ष बीगन महतो, मुखिया प्रतिनिधि बिक्कू सिंह व बबलू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सुदामा शर्मा, गोविंद शर्मा आदि मौजूद थे.
बीडीओ ने तैयारी के लिए दिये निर्देश
एकमा. बीआरसी के सभागार में बीडीओ डॉ कुंदन की अध्यक्षता में मानव शृंखला की शत प्रतिशत सफलता के लिए बैठक की गयी. बीडीओ ने इसकी तैयारियों को लेकर बैठक में मौजूद विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सीआरसीसी के साथ रोड मैप तैयार करते हुए जरूरी निर्देश भी दिये.
विभिन्न सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए स्कूली बच्चों को शामिल करने संबंधी दिशा निर्देश भी दिये. बीडीओ ने कहा कि इस आयोजन में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को शामिल नहीं करना है. बच्चों को शृंखला में शामिल करने और उन्हें सकुशल घर वापसी कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी. बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारियों व बनायी गयी कमेटी को मैप बनाकर दायित्व सौंपा गया.
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के समर्थन में मानव शृंखला बनायी जायेगी. बैठक में बीइओ रागिनी कुमारी, प्रधानाध्यापक व सीआरसीसी क्रमशः अरुण सिंह, राजेंद्र सिंह, वीर बहादुर ततवां, शंकर नाथ, हरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, मधुसूदन राम, अर्जुन चौधरी, मनीष सिंह, मंटू सिंह, ओम प्रकाश यादव, राजेश राम, सुभाष यादव, शौकत अली, अरुण ओझा, प्रदीप यादव आदि शामिल हुए.
मांझी में किया गया मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास
मांझी. जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह उन्मूलन, दहेज उन्मूलन व शराबबंदी को लेकर 19 जनवरी को बिहार सरकार की ओर से आयोजित मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास प्रखंड, अंचल व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने प्रखंड के प्रांगण में किया. बीडीओ ने बताया कि जिला के द्वारा आवंटित उपमार्गों पर मानव शृंखला बनायी जायेगी.
मानव शृंखला के लिए के लिए शिक्षा विभाग, जीविका, जन वितरण, कृषि विभाग, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी जनप्रतिनिधियों को कार्य आवंटन कर इसको सफल बनाया जायेगा. इस मौके पर बीडीओ नील कमल, सीओ दिलीप कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, सीडीपीओ रीना सिन्हा, बीइओ विभा रानी, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी साबित सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें