पानापुर : थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव स्थित सारण तटबंध पर गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी को पिस्टल दिखाकर एक लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरैया स्थित भारत फाइनेंस इंक्लूनर लिमिटेड कंपनी कार्यालय के कर्मी व वैशाली जिले के लालगंज निवासी दीपक कुमार गुरुवार को मोरिया, रामदासपुर, महम्मदपुर, सोनवर्षा व फतेहपुर गांव से कमेटी के पैसा वसूल कर बांध के रास्ते वापस आ रहे थे.
Advertisement
फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख रुपये की लूट
पानापुर : थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव स्थित सारण तटबंध पर गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी को पिस्टल दिखाकर एक लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरैया स्थित भारत फाइनेंस इंक्लूनर लिमिटेड कंपनी कार्यालय के कर्मी व वैशाली […]
जैसे ही वे सोनवर्षा गांव के समीप पहुंचे. इस दौरान बाइक से पीछा कर रहे दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर उन्हें कब्जे में कर लिया और डिक्की में रखे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये . पीड़ित ने बताया कि बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहना था.
अपराधियों ने बैग में रखे वसूली के एक लाख 17 हजार नौ सौ रुपयों के अलावा मोबाइल, टैब, बायोमीट्रिक मशीन भी लेते गये. अपराधियों ने कर्मी के बाइक की चाबी लेकर दूर फेंक दिया था व शोरगुल करने पर गोली मार देने की धमकी दी. सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष केडी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व कर्मी से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement