काको :ट प्रखंड कार्यालय के सभागार में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जन संवाद और एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रामबाबू पासवान, प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार, पूर्व प्रमुख जितेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला की अध्यक्षता मनरेगा योजना पदाधिकारी ने की. कार्यशाला में जल-जीवन- हरियाली पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.
Advertisement
जल-जीवन-हरियाली के लिए कार्यशाला का आयोजन
काको :ट प्रखंड कार्यालय के सभागार में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जन संवाद और एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रामबाबू पासवान, प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार, पूर्व प्रमुख जितेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला की अध्यक्षता मनरेगा योजना पदाधिकारी ने की. कार्यशाला में जल-जीवन- हरियाली […]
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनरेगा योजना पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में पानी की समस्या विकराल रूप धारण करते जा रही है. इसी वर्ष गर्मी के दिनों में प्रखंड के कई इलाके में भीषण जल समस्या सामने आयी थी. जिला प्रशासन के तरफ से टैंकर से भी पानी पहुंचाया जाता था. इससे बचने के लिए जरूरी है कि पौधा लगाकर हरियाली लाया जाये. कार्यक्रम में पिंजौरा मुखिया हरिलाल प्रसाद, पंसस उदय कुमार, पिंटू कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद थे.
स्वच्छता एवं जल संचय पर सेमिनार का आयोजन
जहानाबाद नगर. पीपीएम स्कूल में स्वच्छता एवं जल संचय विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष डॉ एसके सुनील ने की.
कार्यक्रम में भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के अपर सचिव वरुण मित्रा, बिहार सरकार के निदेशक विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार आदि ने स्वच्छता एवं जल संचय पर विस्तार से अपनी बातें रखीं. अपर सचिव ने सबसे पहले विद्यालय में निर्मित वाटर हार्वेस्टिंग व सोख्ता का निरीक्षण किया़ अन्य वक्ताओं ने भी जल संकट को लेकर जागरूकता लाने की बात कही.
विद्यालय के निदेशिका इंदु कश्यप में जल स्तर में गिरावट अवश्य ही जल संकट का द्योतक है. ऐसे में जल संरक्षण के लिए तत्परता की जरूरत है. कार्यक्रम में प्राचार्य सुदर्शन शर्मा, देवेंद्र शर्मा, मनोज पाठक आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement