छपरा : बिहार के छपरा में पानापुर थाना क्षेत्र की सतजोड़ा पठान टोली में दहेज में चरपहिया वाहन के लिए एक ड्राइवर पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या की नीयत से ट्रक से कुचल देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रही पत्नी नाजदा परवीन के फर्द बयान पर स्थानीय थाने की पुलिस ने पति सजाद खान, भैंसुर आजाद खान, देवर फैयाज खान, ससुर अशफाक खान और सास एकबातून निशा पर प्राथमिकी दर्ज की है.
दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मेरी शादी, 2012 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सजाद खान के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही मुझे चरपहिया वाहन के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. इसी बात को लेकर गत माह की 28 तारीख की रात एक साजिश के तहत मुझे ट्रक से कुचलकर मारने का प्रयास किया गया, जिससे मेरी छाती एवं पीठ की हड्डी टूट गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं.