बिदुपुर/सारण : सारण जिले के दरियापुर से लूटे गये पेंट लोड पिकअप वैन को पुलिस ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच के देवा चौक के समीप से बरामद कर लिया है. पुलिस ने मौके से दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है, साथ ही एक स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है.
Advertisement
लूट के पिकअप के साथ दो बदमाश धराये
बिदुपुर/सारण : सारण जिले के दरियापुर से लूटे गये पेंट लोड पिकअप वैन को पुलिस ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच के देवा चौक के समीप से बरामद कर लिया है. पुलिस ने मौके से दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है, साथ ही एक स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना से […]
मिली जानकारी के अनुसार पटना से तीन लाख रुपये का पेंट लोड कर सीवान जा रहे पिकअप वैन को अपराधियों ने सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में चालक व खलासी को बंधक बना कर लूट लिया था. बाद में अपराधियों ने दरियापुर मंदिर के समीप मोबाइल व पर्स आदि छीन कर उन्हें छोड़ दिया. इसके चालक ने दरियापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसकी सूचना पिकअप वैन को मालिक को दी गयी.
जीपीएस लोकेशन से मिली सफलता
लूट की सूचना मिलते ही वैन मालिक ने पिकअप वैन में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रैक करना शुरू कर दिया और लोकेशन की जानकारी पुलिस को दी. पिकअप वैन का लोकेशन सोनपुर थाना क्षेत्र में मिलने पर इसकी सूचना वहां की पुलिस को दी गयी, लेकिन अपराधी सोनपुर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे. इसके बाद उसका लोकेशन हाजीपुर-जंदाहा रोड मिला. इसकी सूचना बिदुपुर पुलिस को दी गयी. इसके बाद बिदुपुर के थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, राजापाकर के थानाध्यक्ष मो कलाम और बरांटी ओपी अध्यक्ष प्रभु नाथ यादव ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी.
इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के देवा चौक के समीप पुलिस ने पिकअप वैन व एक स्कॉर्पियो के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया एक बदमाश पिकअप वैन चला रहा था तथा स्कॉर्पियो चला रहा बदमाश लाइनर का काम कर रहा था. गिरफ्तार बदमाश विनाेद कुमार व मनोज कुमार गंगाब्रिज थाने के तेरसिया दीवानटोक गांव के रहने वाले बताये गये हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement