छपरा : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर छपरा पुलिस लाइन में काफी चहल-पहल दिख रही है. वहीं इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बिजेश कुमार सिंह तथा दूसरे खेमें से प्रदीप कुमार यादव ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोका है. इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. दोनों गुट अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
Advertisement
पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी तेज
छपरा : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर छपरा पुलिस लाइन में काफी चहल-पहल दिख रही है. वहीं इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बिजेश कुमार सिंह तथा दूसरे खेमें से प्रदीप कुमार यादव ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोका है. इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. […]
वही इस चुनाव में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बिजेश सिंह ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से बताया कि पुलिसकर्मियों के विकास एवं उनके लिए हर संभव सुविधा मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. पूरे जिले भर के थानों तथा पुलिस केंद्र में नल जल, सड़क, गेस्ट हाउस एवं पुलिस अस्पताल में 24 घंटा डॉक्टर मुहैया कराना इनका काम होगा. इसके लिए ये पहले से भी प्रयासरत हैं.
वहीं अंकेक्षण के पद पर महिला पुलिसकर्मी बबली कुमारी ने भी पर्चा भरा है. इनसे महिला पुलिसकर्मियों को काफी उम्मीद हैं. इसलिए अपनी जीत के बाद पुलिस केंद्र में एक अतिथि गृह बनवाया जायेगा. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे चुनाव में भोला साह ने बताया कि जीत के बाद कोष में ज्यादा से ज्यादा धनराशि इकट्ठा की जायेगी. 23 जून को होने वाले इस चुनाव में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए पटना से पर्यवेक्षक गुड्डू शर्मा का आना तय हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement