पानापुर : थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में मंगलवार की रात आयी बरात में आर्केष्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बरातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. मारपीट की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर भिजवाया.
Advertisement
बरात में मारपीट, 24 से ज्यादा घायल
पानापुर : थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में मंगलवार की रात आयी बरात में आर्केष्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बरातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. मारपीट की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची […]
बताया जाता है कि मड़वा बसहिया गांव निवासी परमा शर्मा की पुत्री रानी की शादी इसी थाना क्षेत्र के कोंध गांव निवासी सुभाष शर्मा के पुत्र मनोज के साथ तय हुई थी. मंगलवार की रात आयी बरात में रात करीब एक बजे आर्केष्ट्रा के दौरान बरातियों व ग्रामीणों में विवाद हो गया जो बाद में हिंसा का रूप ले लिया.
इस दौरान दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां व लाठी डंडे चले. इस घटना में जहां आधे दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटे वही दर्जनों कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गयी. इस मारपीट में मड़वा बसहिया गांव निवासी प्रमोद सिंह, विष्णुदेव सिंह, धर्मनाथ सिंह, मनोज सिंह, सुबोध सिंह, सूरज सिंह, मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी उमाशंकर शर्मा, कोंध गांव निवासी मनीष साह, दीपक कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, बलिंद्र शर्मा सहित अन्य लोग घायल हो गये.
वहीं ग्रामीणों ने दूल्हे की भी पिटाई कर दी. घटना के बाद दूल्हे को छोड़ सभी बराती फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे व सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर भिजवाया.
जहां गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार व धर्मनाथ सिंह को चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया. पुलिस अभिरक्षा में ही शादी संपन्न हुई. पुलिस घटनास्थल से चार बाइकों को जब्त कर थाने लायी है. थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement