तरैया : मौसम की बेरुखी से लोगों का जीना दूभर हो गया है. लगातार बढ़ रहे तापमान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. इधर, पारा बढ़ते बिजली की आंखमिचौनी भी बढ़ गयी है. गत कुछ माह से नियमित व निर्बाध रूप से की जा रही विद्युत आपूर्ति से लोगों को लग रहा था कि अब बिजली की स्थिति ठीक हो गयी है पर जैसे ही गर्मी ने दस्तक देना प्रारंभ किया, तो बिजली की आंखमिचौनी शुरू हो गयी.
Advertisement
पारा बढ़ते ही बिजली की आंखमिचौनी शुरू
तरैया : मौसम की बेरुखी से लोगों का जीना दूभर हो गया है. लगातार बढ़ रहे तापमान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. इधर, पारा बढ़ते बिजली की आंखमिचौनी भी बढ़ गयी है. गत कुछ माह से नियमित व निर्बाध रूप से की जा रही विद्युत आपूर्ति से लोगों को लग रहा था कि अब […]
उपभोक्ताओं के अनुसार तरैया में पूर्व की अपेक्षा 25 से 50 फीसद बिजली की आपूर्ति कम कर दी गयी है. एक समय था जब तरैया पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर था. तब फीडर वाइज रोटेशन के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाती थी. सब स्टेशन में अगर 16 घंटा विद्युत आपूर्ति होती थी तो एक फीडर में चार घंटे ही बिजली मिलती थी. समय बदला, परिस्थितियां बदली.
पांच को बदल कर दस एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगा. विद्युत आपूर्ति के घंटे बढ़े. अब दस-दस एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लग चुके हैं. जब दोनों पावर ट्रांसफॉर्मरों ने एक साथ काम प्रारंभ किया, तो पूरे क्षेत्र में एक साथ विद्युत आपूर्ति की जाने लगी. इधर 20 से 22 घंटा तक लोगों को बिजली की सुविधा मिलने लगी थी.
लोगों को शहरों जैसी सुविधा मिलने से वे आशान्वित थे कि अब उन्हें नियमित व निर्बाध गति से बिजली मिलती रहेगी. पर गर्मी का पारा जैसे ही बढ़ गया, आपूर्ति अनियमित हो गयी. आपूर्ति में 25 से 50 प्रतिशत की कटौती कर दी गयी. लोग गर्मी से बेचैन हो गये हैं.
इस संबंध में विद्युत आपूर्ति परिक्षेत्र तरैया के कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति कम नहीं हुई है. लोड बढ़ जाने के कारण कुछ समस्या उत्पन्न हुई है, जिसे ठीक करने के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया है. केबल में भी फाॅल्ट आ गया था, जिसे ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी समस्याएं दूर हो जायेंगी और निर्बाध रूप से बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement