21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कुहासे की चादर में लिपटे रहे शहर आौर गांव, रेल व सड़क यातायात पर पड़ा प्रतिकूल असर

छपरा/दिघवारा : मौसम भी किस तरह करवटें बदलता है किसी को मालूम नहीं. कब चिलचिलाती धूप हो जाये और कब झमाझम बारिश जमीन को शीतलता दे दे कहा नहीं जा सकता. रविवार की सुबह भी मौसम ने अचानक ही ऐसा मिजाज बदला, जिसे देखकर न केवल लोग हतप्रभ हुए, बल्कि ग्रामीण व शहरी इलाकों के […]

छपरा/दिघवारा : मौसम भी किस तरह करवटें बदलता है किसी को मालूम नहीं. कब चिलचिलाती धूप हो जाये और कब झमाझम बारिश जमीन को शीतलता दे दे कहा नहीं जा सकता. रविवार की सुबह भी मौसम ने अचानक ही ऐसा मिजाज बदला, जिसे देखकर न केवल लोग हतप्रभ हुए, बल्कि ग्रामीण व शहरी इलाकों के लोगों की जुबान पर मौसम के इसी बदलाव की ही चर्चा रही.
हर कोई मौसम के इस अविश्वसनीय परिवर्तन पर अपनी अपनी राय देता दिखा. रविवार की सुबह 8 बजे तक जब दिघवारा कुहासे की चादर में पूरी तरह से लिपटा दिखा तो किसी को इस दृश्य व अपनी आंखों पर सहसा भरोसा नहीं हो रहा था. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि वैशाख के इस महीने पर पूरा क्षेत्र जिस तरीके से कुहासे के आगोश में है.
भला यह कैसे संभव है? बुजुर्ग लोगों ने भी कहा कि उनलोगों ने अपने जीवन में ऐसा नहीं देखा था. छपरा हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 समेत शीतलपुर परसा, गड़खा मानपुर व दिघवारा मटिहान पथ पूरी तरीके से सुबह 7 बजे तक कुहासे के आगोश में देखा गया.
वहीं छपरा सोनपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर कुहासे का असर आंशिक तौर पर पड़ा. इससे पूर्व सुबह से ही दिघवारा व आसपास के क्षेत्रों में धुंध की शक्ल में हर जगह कुहासा ही कुहासा नजर आया. मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा कुहासा से दिक्कतें हुई और वे लोग चंद कदम आगे देखने में असक्षम थे.
अचानक इस तरीके से मौसम में बदलाव को देखकर सभी हतप्रभ थे. कुछ लोग तो ऐसी स्थिति को देखकर अपने घर लौट आये. पहले तो लोगों ने कुहासे को प्रदूषण से उपजी धुंध समझा, लेकिन जब लोगों ने अपने अपने सिर पर पानी की बूंदों को देखा तो उनलोगों को कुहासे का स्पष्ट आभास हो गया.
सुबह लगभग 8 बजे तक पूरा इलाका कुहासे की चादर में लिपटा देखा गया. दिन भर लोगों की जुबान पर इसी बात की चर्चा रही. कुछ लोगों ने सोशल साइटों पर इस तस्वीर को पोस्ट कर मौसम के इस बदलाव को लेकर अपने मनोभाव को साझा किया तो कुछ ने मेरे मुहल्ले में फॉग चल रहा है लिखकर हर किसी का मनोरंजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें