पानापुर : छपरा मढ़ौरा मुख्य पथ पर चनचौरा गांव के समीप गत बुधवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला एवं दुल्हन की मां मुन्नी देवी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गयी.
Advertisement
दुर्घटना में घायल दुल्हन की मां की इलाज के दौरान गयी जान
पानापुर : छपरा मढ़ौरा मुख्य पथ पर चनचौरा गांव के समीप गत बुधवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला एवं दुल्हन की मां मुन्नी देवी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद से गांव […]
मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद से गांव के कई घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं. वहीं गुरुवार को मुन्नी देवी के मौत की मनहूस खबर जैसे ही मिली गांव में एक बार फिर मातम छा गया.
इस घटना में घायल अधिकतर लोगों का इलाज अभी छपरा में ही चल रहा है. वहीं, मामूली रूप से घायल कुछ परिजन दरवाजे पर गमजदा बैठे थे. गांववालों ने बताया कि परिजनों को अभी मुन्नी देवी की मौत की जानकारी नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि देर शाम तक शव के आने की उम्मीद है.
मालूम हो कि मंगलवार की रात प्रमोद श्रीवास्तव की पुत्री की शादी छपरा के एक विवाह भवन में आयोजित थी, जिसमें परिवार के अलावा सगे-संबंधी सहित अन्य लोग एक निजी बस से गये थे. वापसी के दौरान बुधवार की सुबह चनचौरा के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस पलट गयी थी.
इस घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि बस के खलासी ने पटना इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. घटना के बाद गुरुवार को तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ने पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement