31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मढ़ौरा के खरौनी गांव में दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, मचा कोहराम

तरैया/ मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के नेवारी के एक युवक की मढ़ौरा के खरौनी गांव में दो बाइकों की सीधी टक्कर में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में दो बाइकों की सीधी टक्कर में 25 वर्षीय युवक तारकेश्वर महतो की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तरैया के […]

तरैया/ मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के नेवारी के एक युवक की मढ़ौरा के खरौनी गांव में दो बाइकों की सीधी टक्कर में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में दो बाइकों की सीधी टक्कर में 25 वर्षीय युवक तारकेश्वर महतो की मौत हो गयी.

मृतक की पहचान तरैया के नेवारी गांव निवासी बबन महतो के 23 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर महतो के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने घायल युवक तारकेश्वर को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराने के लिए छपरा भेज दिया है.
तारकेश्वर अपने भाई व पिता के साथ असम में रहकर मेहनत मजदूरी करता था. मंगलवार को वह असम जाने वाला था कि ईश्वर को कुछ और मंजूर था. आज वह खरौनी गांव में अपने मौसी से मिलने गया था कि उसी गांव में एक दूसरे बाइक से टक्कर हो गयी. टक्कर में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
ग्रामीण उसे तत्काल रेफरल अस्पताल मढ़ौरा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे जख्मी बाइक चालक का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार तारकेश्वर का अपने पत्नी के साथ दो दिन पूर्व लगातार विवाद के कारण तलाक हुआ था. उसकी एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद से पति-पत्नी का संबंध अच्छा नहीं चल रहा था. 14 अप्रैल, 2019 को पंचायत के माध्यम से तलाक के कागजात पर दोनों के हस्ताक्षर हुए.
इसी पंचायती को लेकर तारकेश्वर के पिता बबन महतो एक सप्ताह पूर्व असम से घर आये थे. उन्हें क्या पता कि जिस पंचायती के बाद बेटा व बहू तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करेंगे, उसी के दूसरे दिन पुत्र को कंधा भी देना पड़ेगा. दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक तारकेश्वर के पिता व मां तत्काल मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचे, तब तक उसका शव अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेज दिया गया था. मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.
तारकेश्वर के मौत की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैली और गांव में कोहराम मच गया. बबन महतो के घर पर गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे और कह रहे थे कि ईश्वर को यही मंजूर था. मौके पर मुखिया मुकेश कुमार यादव, अनुभव सिंह, सुभाष कुमार यादव, उपेंद्र महतो, दिलीप कुमार महतो, शिक्षक मुन्ना प्रसाद, जयनाथ महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें