दिघवारा : वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन मंगलवार को भी प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में भक्तों का जमावड़ा लगा और मां अंबिका के जयकारे से मंदिर के आसपास का परिसर गुंजायमान होता दिखा.
Advertisement
चौथे दिन भक्तों ने की मां कूष्माण्डा की पूजा
दिघवारा : वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन मंगलवार को भी प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में भक्तों का जमावड़ा लगा और मां अंबिका के जयकारे से मंदिर के आसपास का परिसर गुंजायमान होता दिखा. दिन भर आस्थावान श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना करने के लिए आने का सिलसिला जारी रहा. पाठ करने वाले भक्तों […]
दिन भर आस्थावान श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना करने के लिए आने का सिलसिला जारी रहा. पाठ करने वाले भक्तों ने नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के कूष्मांडा रूप की आराधना की.
दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगायी और अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की. अधिकतर लोग सपरिवार पूजा-अर्चना में तल्लीन दिखे. कई श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नतों के पूर्ण होने पर चुनरी चढ़ायी. मंगलवार को बड़ी संख्या में नये वाहन खरीदे हुए मालिकों को अपने वाहनों की पूजा-अर्चना में व्यस्त देखा गया.
इससे पूर्व नवरात्र के चौथे दिन भी मां अंबिका के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी और पाठ करने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर अहले सुबह से भरने लगा था.
भक्तों ने मंदिर पहुंचकर आस्था भाव से दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा किया फिर आरती करने के बाद पंक्तिबद्ध होकर मां के गर्भगृह के बाहर से विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की और सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की.
चौथे दिन भी गर्भगृह में किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गयी. मंदिर के अंदर पंडित दीपक कुमार तिवारी ने सबों को विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना करवायी और पिंडी पर प्रसाद व चुनरी चढ़ायी.
इससे पूर्व सोमवार को तीसरे दिन भी मंदिर में रात्रि शृंगार के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां अंबिका के शृंगार रूप के दर्शन किये और अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना की. रात्रि पूजा के वक्त बड़ी संख्या में कई महिलाओं ने सपरिवार अपनी उपस्थिति दर्ज की. वहीं हजारों श्रद्धालु शृंगार रूप के अलौकिक दृश्य को देखकर भाव-विभोर हो उठे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement