छपरा : आइबीपीएस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में जिले के पानापुर प्रखंड के भगवानपुर निवासी अनुराग वर्मा ने स्पेशल लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों सहित जिले का नाम रोशन किया है.
Advertisement
बैंकिंग लॉ ऑफिसर के रूप में चयनित हुए सारण के अनुराग
छपरा : आइबीपीएस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में जिले के पानापुर प्रखंड के भगवानपुर निवासी अनुराग वर्मा ने स्पेशल लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों सहित जिले का नाम रोशन किया है. सहायक विधि प्रबंधक के पद पर चयनित अनुराग इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्लैट परीक्षा पास कर […]
सहायक विधि प्रबंधक के पद पर चयनित अनुराग इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्लैट परीक्षा पास कर नेशनल लॉ कॉलेज रांची से लॉ में स्नातक किया है. उन्होंने बताया वर्तमान में वे यूपीएससी की तैयारी में जुटे हैं तथा आगे सपना है संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर देश व समाज की सेवा करें.
बैंकिंग सेवा के तहत लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित होने पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है. सेवानिवृत्त जिला भू अर्जन कार्यालय सारण समाहरणालय के अंचल निरीक्षक सह कानूनगो हरेंद्र प्रसाद ने अपने पुत्र की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक पिता को अपने पुत्र की सफलता पर खुशी होती है.
अनुराग की माता उमा श्रीवास्तव मुसेहरी मध्य विद्यालय के शिक्षिका हैं. उनका कहना था कि अनुराग का शुरू से सपना है कि वो आइएएस बने. विधि प्रबंधक के पद पर चयनित होने पर साढ़ा ढाला स्थित अनुराग के घर पर परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement