13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा : 36 माह में पूरा होगा छपरा मेडिकल कॉलेज का निर्माण काम

छपरा : सारण वासियों की मांग आज मूर्त रूप प्राप्त कर लिया. यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने से जहां लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. वहीं छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई में भी सुविधा होगी. उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को जेपी विश्वविद्यालय में बनने वाले मेडिकल कॉलेज […]

छपरा : सारण वासियों की मांग आज मूर्त रूप प्राप्त कर लिया. यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने से जहां लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. वहीं छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई में भी सुविधा होगी.
उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को जेपी विश्वविद्यालय में बनने वाले मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का कार्यारंभ करते हुए कहीं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र की सरकार ने सारण प्रमंडल में दो मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की, जिसमें एक छपरा और दूसरा सीवान में निर्मित होना है.
उन्होंने बताया कि 25 एकड़ में बनने वाले इस कॉलेज का निर्माण 36 माह में पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर मौजूद सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छे इंस्टिट्यूट खुलने से पूरे इलाके का विकास होता है.
छपरा भी तेजी से इसकी तरफ अग्रसर है. उन्होंने भूमि उपलब्ध कराने में कुलपति के सहयोग को सराहनीय बताते हुए विवि प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि यहां पांच सौ बेड का अस्पताल खुलेगा, जिससे लोगों को पटना और दूसरे शहर जाने के कष्ट से निजात मिल जायेगी.
प्रतिवर्ष 100 एमबीबीएस के छात्रों का नामांकन हो
वहीं प्रति वर्ष 100 एमबीबीएस के छात्रों का नामांकन हो सकेगा. साथ ही छात्रों और डॉक्टरों के लिए 531 बेड का हॉस्टल और आम लोगों के लिए दो सौ बेड का धर्मशाला भी बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों विकास के प्रति कृत संकल्पित हैं.
केंद्र ने मेडिकल कॉलेज के लिए 113.40 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी तो राज्य सरकार ने अपनी तरफ से 312.01 करोड़ रुपये प्रदान किया है.
मौके पर एमएलसी केदार पांडेय, सच्चिदानंद राय, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी, पूर्व विधायक विनय सिंह, ज्ञानचंद मांझी, मंटू सिंह, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, रंजीत सिंह, अणु सिंह, प्रो अरुण सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह, रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख राहुल राज, धर्मेंद्र चौहान, बीएमएसआईसीआई के निदेशक संजय कुमार सिंह, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय आदि उपस्थित थे. इससे लोगों में हर्ष व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें