23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साहित कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

छपरा/दिघवारा/परसा : पुलवामा अटैक को लेकर एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तानी क्षेत्र में अवस्थित आतंकवादियों के ठिकाने पर मंगलवार को हुए जवाबी हमले के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. कहीं आतिशबाजी तो कहीं दीपोत्सव आयोजित कर सैनिकों के प्रति अाभार व्यक्त किया गया. जिला भाजपा के द्वारा मंगलवार की संध्या नगरपालिका चौक पर दीपोत्सव कर […]

छपरा/दिघवारा/परसा : पुलवामा अटैक को लेकर एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तानी क्षेत्र में अवस्थित आतंकवादियों के ठिकाने पर मंगलवार को हुए जवाबी हमले के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. कहीं आतिशबाजी तो कहीं दीपोत्सव आयोजित कर सैनिकों के प्रति अाभार व्यक्त किया गया.
जिला भाजपा के द्वारा मंगलवार की संध्या नगरपालिका चौक पर दीपोत्सव कर मिठाइयां बांटी गयीं. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, डॉ धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौहान, शांतनु कुमार, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनु सिंह, रंजीत सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. दिघवारा संवाददाता के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं में उमंग व उत्साह देखा गया और उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में विजय जुलूस निकाला.
राष्ट्रभक्ति गीतों पर झूमते-नाचते एनडीए समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. विजयी जुलूस चकनूर के गुप्तेश्वर नाथ मंदिर से निकला और हजारों लोगों के साथ बाजार भ्रमण किया. जुलूस में नगर अध्यक्ष शिव गाई, मोहन शंकर प्रसाद, युगल किशोर, राममूर्ति, नरेंद्र सिंह, रौशन मिश्रा, कमलेश दूबे, गोपालजी सिंह, रमेश वैश्य, अमरेंद्र चौरसिया समेत कई समर्थक मौजूद थे.
परसा संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित स्व. दारोगा प्रसाद राय चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकालकर भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी कैंप पर बमबारी करके दो सौ से तीन सौ आतंकवादियों के मारे जाने पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया.
इस कार्यक्रम में भाजपा संयोजक संजय कुमार चौबे, प्रभु कुंवर, विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, चंदन सिंह, रामजतन सहनी, जितेंद्र साह तथा भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
तिरंगा लेकर सड़क पर जश्न का माहौल
भारतीय वायु सेना द्वारा एलओसी पर आतंकी कैंपों पर हमले के बाद लोग जश्न मनाने के लिए सड़क पर उतर आये. इसको लेकर शहर में विजय जुलूस निकला गया. शहर के जेपी चौक पर लोगों ने तिरंगे के साथ नारे लगाये गये तो प्रखंडों में भी निकले विजय जुलूस में लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गयी. इस दौरान पूरा माहौल भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारे से गुंजयमान रहा.
इस दौरान आतिशबाजी भी की गयी. लोग इसे कड़ी कार्रवाई बताते हुए इसकी सराहना कर रहे हैं. लोगों ने कहना है कि भारत ने जवानों की शहादत का बदला लिया है जिसकी जरूरत थी. मालूम हो कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर बड़ी कार्रवाई की है. मिराज 2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराये है.
इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गये. शहर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा सीवान शहर में विजय जुलूस निकाली गयी. इसमें शामिल युवाओं ने एलओसी पर वायु सेना द्वारा की गयी कार्रवाई की पर खुशी जताते हुए आतिशबाजी कर मनाया. खुशी में भारतीय सेना के पक्ष में नारे लगाये. भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो उठा. इसमें शामिल युवाओं की
अलग-अलग टोलियां बैंड बाजों के साथ तिरंगा लहराते हुए चल रही थी. मौके पर बजरंग दल के क्षेत्रय संयोजक जन्मेजय कुमार, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर पर्षद के उपसभापति बबलू साह, अमित कुमार, सन्नी कुमार, दिनेश कसेरा, धनु कुमार, बंटी कुमार, संजय श्रीवास्तव, राजकुमार बांसफोर, राजन साह, अजय कुशवाहा, विक्की अग्रहरी, जयप्रकाश गुप्ता, प्रहलाद सिंह, लालबाबू प्रसाद, कुणाल आनंद शामिल रहें.
वहीं दूसरी ओर शेख मोहल्ला में पाकिस्तान को सबक सिखाया जाने के ऊपर लोग काफी खुश हैं. सभी लोगों ने लगातार मिठाइयां बांटकरऔर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ इस कार्रवाई का जश्न मनाया. मौके पर डॉक्टर के एहतेशाम अहमद, छोटेलाल प्रसाद, शंभु सोनी, सिराज अहमद, दानिश, जमील मौजूद रहें.
वायुसेना के सम्मान में हुई नारेबाजी
बड़हरिया : पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना के पाक स्थित एलओसी पर हमले कर मार देने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रिजवान अहमद के नेतृत्व में वायुसेना के समर्थन में खुशियां मनायी गयी. इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक पर भारतीय वायुसेना के सम्मान में भारतीय ध्वज तिरंगा के साथ नारेबाजी की गयी.
कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सेना दुश्मनों से कभी-भी व कहीं भी निबटने में सक्षम है. इस दौरान भारत, अमर शहीदों व भारतीय वायुसेना के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई. इस मौके पर राकेश शर्मा, विनोद कुमार साह, मो. हसनैन दीवाना, जलील नेता, हबीब हवारी, जावेद अख्तर, राजकिशोर प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें