Advertisement
सोनपुर मेले को दिया जायेगा नया आयाम : पर्यटन मंत्री
सोनपुर : ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए सोनपुर मेले को नया आयाम दिया जायेगा. उक्त बातें पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले के समापन अवसर पर शनिवार को कहीं. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनी में छह करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. मंत्री ने कहा […]
सोनपुर : ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए सोनपुर मेले को नया आयाम दिया जायेगा. उक्त बातें पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले के समापन अवसर पर शनिवार को कहीं. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से लगायी गयी प्रदर्शनी में छह करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र सांस्कृतिक विभाग का केंद्र बनेगा. राज्य सरकार इसके लिए तत्पर है. हरिहर क्षेत्र मेले को विकसित करने में पर्यटन विभाग जुटा हुआ है. इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि सोनपुर के साथ भेदभाव बंद हो.
सोनपुर को पर्यटक स्थलों में शामिल किया जाये. सोनपुर भी संगम स्थल है, यहां भी कुंभ लगे. हाजीपुर-सोनपुर को जोड़ने के लिए लक्ष्मण झूले की तरह झूला बनाया जाये. मेला समापन के बाद भी बिजली, पानी एवं सुरक्षा-व्यवस्था की उन्होंने मांग करते हुए दिघवारा के मलखाचक में स्थित गांधी कुटीर को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने की मांग की. पर्यटन विभाग के निदेशक उदय कुमार सिंह ने कहा कि मेले के विकास के लिए जरूरत हो तो और जमीन अधिगृहीत की जाये.
समारोह को जिला पर्षद अध्यक्षा मीना अरुण ने भी संबोधित किया. मौके पर मंत्री व अधिकारियों ने सोनपुरनामा नामक पुस्तक का विमोचन किया. मौके पर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी रौशन कुशवाहा समेत दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement