छपरा : प्रभात खबर व वास्तु बिहार के तत्वावधान में अपराजिता महिला सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन छपरा नगर निगम के परिसर में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह व रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी अतिदेवानंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों नामचीन महिलाओं को सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी बुद्धि, चातुर्य, कर्मठता व अथक प्रयासों के माध्यम से समाज में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया है और अन्य महिलाओं को प्रेरणास्त्रोत भी रही हैं.
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ कविता काले, डॉ रुचि चतुर्वेदी, तुषा शर्मा, डॉ सरिता शर्मा तथा संज्ञा तिवारी अपने काव्यपाठ से दर्शकों को अभिभूत किया. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ लालबाबू यादव, युवराज सुधीर सिंह, राहुल कुमार सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, संगम बाबा, राजेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, सुनील राय समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व आम लोग मौजूद रहे.

