छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से पुलिस ने दो माह पहले अपहृत एक महिला को मंगलवार को बरामद कर लिया. वह चार बच्चों की मां है. पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो माह पहले गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा बाजार निवासी दुर्गा साह की पत्नी का अपहरण कर लिया गया था.
इस आशय की प्राथमिकी महिला के पति ने दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महिला छपरा जंकशन पर है और पुलिस ने जीआरपी के सहयोग से उसे बरामद कर लिया और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि बरामद महिला को न्यायालय में पेशी के लिए भेजा जा रहा है और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी करायी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है.