छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित होटल राजपूत में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार रात होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से पांच महिलाओं और पांच पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा एक अन्य महिला को भी होटल से गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गयी. पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, सभी आरोपितों से भगवान बाजार थाना में पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह मामला लगातार सामने आ रहे सेक्स रैकेट के मामलों का हिस्सा है, जिनमें इस होटल का नाम पहले भी चर्चा में आ चुका है.
होटल में लंबे समय से चल रहा था यह अवैध कारोबार
पुलिस के मुताबिक, होटल राजपूत में लंबे समय से यह अवैध कारोबार चल रहा था. पहले भी इस होटल में पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी, लेकिन तब भी यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा था. इस बार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को रंगे हाथ पकड़ लिया है. अधिकारियों ने इस होटल को जल्द ही सील करने का भी निर्णय लिया है. हालांकि, इससे पहले भी होटल को सील करने का आदेश दिया गया था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से यह कार्रवाई नहीं हो पाई थी. अब, पुलिस ने बताया कि जल्द ही होटल को पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
विदित हो कि यह मामला शहर में पहले से ही चर्चा में रहा है. इससे पहले नगर थाना क्षेत्र के शिल्पी पोखरा के समीप स्थित एक थोक दुकान में भी सेक्स रैकेट का मामला सामने आया था. मुहल्लेवासियों के विरोध के बाद आरोपी लड़का-लड़की फरार हो गये थे, जबकि दुकानदार ताला बंद कर मौके से भाग निकला था. इस तरह की घटनाओं से शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं और पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है