अमनौर. गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्यासपुर चेंवर में रविवार की शाम छापेमारी की और डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को एक पिस्टल, एक कट्टा और कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान एक बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पांच-छह संदिग्ध लोग पिस्टल जैसे हथियारों के साथ एक स्थान पर बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर छापेमारी की, जहां इन बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि फरार बदमाश सोनू कुमार हथियार और अन्य आपूर्ति की व्यवस्था करता था. इसके बाद पुलिस ने सोनू कुमार समेत अन्य छह बदमाशों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया गया. पकड़े गये लोगों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर ठेकही गांव निवासी अंशु कुमार सिंह उर्फ सुखल, मढ़ौरा खुर्द गांव निवासी सुमित कुमार, हसनपुरा गांव निवासी हरेश कुमार, मढ़ौरा खास गांव निवासी राहुल कुमार, भावलपुर गांव निवासी सोनू कुमार, गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा-दिघौली गांव निवासी रामनाथ साह, पानापुर थाना क्षेत्र के अरुण कुमार महतो, मशरख थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी दिनेश कुमार शर्मा, तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी विक्कू कुमार उर्फ आशीष तथा अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर पुरवारीपट्टी निवासी प्रियांशु कुमार का नाम शामिल है. इन बदमाशों के पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, 10 कारतूस, एक फोल्डेड चाकू और सात मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है. पुलिस की इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुअनि अख्तर खान, प्रपुअनि आयुष कुमार, सअनि हरेन्द्र सिंह, सूचित कुमार, सिपाही रवि राज रंजन, विकास कुमार, चौकीदार अरुण कुमार राय और सरोज राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

