29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में बेखौफ हुए बालू माफिया, ओवरलोडिंग की जांच के दौरान सिवान में DTO पर बोला हमला

ओवर लोड बालू लदे ट्रक को फाइन करने से नाराज बालू माफियाओं ने डीटीओ की टीम पर हमला बोला है. डीटीओ ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी, जबकि बालू माफिया के लोगों ने एक सिपाही को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

सिवान. बेखौफ हो चुके बालू माफिया ने सिवान में ट्रक की जांच कर रहे डीटीओ पर जानलेवा हमला किया है. ओवर लोड बालू लदे ट्रक को फाइन करने से नाराज बालू माफियाओं ने डीटीओ की टीम पर हमला बोला है. डीटीओ ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी, जबकि बालू माफिया के लोगों ने एक सिपाही को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव की है. इससे पहले पटना में खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला किया था.

सिपाही की कर दी पिटाई 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डीटीओ सुबोध कुमार ग्यासपुर गांव के पास ओवरलोडिंग गाड़ियों की जांच कर रहे थे. बालू लदे ट्रकों को फाइन लगाने से बालू माफिया नाराज हो गये और डीटीओ पर हमला बोल दिया. इस दौरान डीटीओ सुबोध कुमार ने भागकर अपनी जान बचायी, लेकिन दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव का रहने वाला पुलिस कांस्टेबल पिंटू कुमार बालू माफिया के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान बालू माफिया के लोगों ने उस सिपाही की बेरहमी से पिटाई कर दी.

डीटीओ को भी हल्की चोट लगी हैं

स्थानीय मीडिया के अनुसार गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि डीटीओ को भी हल्की चोट लगी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 32 बालू लदे ट्रकों को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपित बालू माफियाओं की तलाश में जुट गई है. कई जगहों पर छापेमारी की सूचना आ रही है. अब तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें