दलसिंहसराय : बिहार राज्य भवन निर्माण कामगार संघ जिला कमेटी की जीबी बैठक भाकपा कार्यालय में हुई. अध्यक्षता विनोद कुमार समीर ने की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसान-मजदूर विरोधी है. 44 श्रम कानून को चार श्रम संहिता में बदल गया है. इसको लागू कराने के लिए राज्य सरकारों पर दबाव बनाया जा रहा है. 4 श्रम संहिता लागू हो जाने से मजदूरों को आठ घंटे काम के बदले 12 घंटे काम करने पड़ेंगे. बोनस ग्रेच्युटी, मातृत्व लाभ, कर्मचारी भविष्य निधि आदि योजनाओं में मनमाने ढंग से कटौती की जायेगी. मजदूर वर्ग को इसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी होगी.
बोनस, मातृत्व लाभ, भविष्य निधि में कटौती का किया विरोध
आगामी 20 मार्च को स्थानीय मांगों को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ समाहरणालय पर आंदोलन में भागने की घोषणा की. निर्णय लिया गया क 28 मार्च को राष्ट्रव्यापी निर्माण श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर दिल्ली संसद मार्च में जिले के निर्माण श्रमिक भाग लेंगे. निर्माण श्रमिकों को 25 मार्च तक यूनियन सदस्यता नवीकरण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक को यूनियन महासचिव रामबिलास शर्मा, जगदेव दास, उमेश राम, तिरपित राय, मो. यूनुस, करो देवी, मजिया देवी, बिपती देवी, तपेश चौधरी, गणेश पासवान, धर्मवीर प्रकाश, राम भजन पासवान, मजहर आलम, अशोक रजक, सुदामा देवी ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है