बिथान . स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान मनोरबा चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान समस्तीपुर जिले के दो अलग-अलग गांवों के रहने वाले के रूप में हुई है. इसमें पहला युवक बिथान थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी रामबली यादव का 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव है. वहीं दूसरा युवक लरझा घाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव निवासी संतोष यादव का 22 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार बताया गया है. दोनों युवक बिथान से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मनोरबा चौक पर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान में उनकी मोटरसाइकिल को रोका गया. जांच के क्रम में कारतूस मिलने पर दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया. थानाध्यक्ष प्रकाशचंद्र राजू ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

