Samastipur News:पारंपरिक वेशभूषा हमारी पहचान का प्रतीक है : प्रो. दिलीप

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत पांचवें दिन पारंपरिक वेशभूषा परिधान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के आरएनएआर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत पांचवें दिन पारंपरिक वेशभूषा परिधान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं विविधता के प्रति जागरूकता पैदा करना व उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषाओं का आकर्षक प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों ने अपने परिधानों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत, लोकपरंपराओं एवं सामाजिक मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम स्थल रंग-बिरंगे परिधानों और सांस्कृतिक उत्साह से सराबोर नजर आये.
पारंपरिक परिधान हमारी संस्कृति की आत्मा
कार्यक्रम का उद्घाटन एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि पारंपरिक वेशभूषा हमारी पहचान का प्रतीक है. युवाओं का इससे जुड़ाव हमारी संस्कृति को सशक्त बनाता है. महाविद्यालय के निवर्तमान प्रधानाचार्य प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पारंपरिक परिधान हमारी संस्कृति की आत्मा होते हैं. संचालन डॉ. उमा शंकर प्रसाद ने किया. निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, प्रस्तुति शैली, वेशभूषा की मौलिकता एवं विषय-वस्तु के आधार पर मूल्यांकन किया गया. प्रतियोगिता के में जागृति वर्मा प्रथम, अंजलि झा द्वितीय व वहीदा फारिख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसएस के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रेमलता शर्मा ने प्रस्तुत किया. मौके पर डॉ. पिंकी कुमारी, डॉ. बबीना सिन्हा, डॉ. प्रतिमा प्रियदर्शनी, चंद्रशेखर सिंह, डॉ. संजय कुमार महतो डॉ. दीपक नायर, डॉ. स्मिता कुमारी, डॉ. जयचंद्र झा, डॉ. प्रमोद कुमार, श्वेता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










