Religious news from Samastipur:हसनपुर : प्रखंड के देवड़ा में जारी श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालु पूजा-अर्चना को लेकर पहुंच रहे हैं. पंडितों के द्वारा किये जा रहे वैदिक मंत्रोच्चार से इलाका गुंजायमान हो रहा है. सुबह से लेकर देर रात तक लोग यज्ञ में पहुंच रहे हैं. महायज्ञ में अयोध्या से आये पंडित सुबोध शास्त्री ने आठवें दिन राम विवाह की लीला बतायी. बताया कि भगवान राम धनुष तोड़ने मिथिला जाते हैं. इससे पूर्व लक्ष्मण के आग्रह पर नगर भ्रमण करते हैं. नगर दर्शन के अभिप्राय को बताते हुए बताया कि लक्ष्मण की इच्छा हुई कि भगवान का दर्शन पाकर मिथिलावासी धन्य हो जायें. इसी को लेकर उन्होंने भगवान राम से नगर दर्शन के लिए आग्रह किया था. कथावाचक ने कहा कि जनकपुर के लोग धनवान, गुणवान व शीलवान थे. बावजूद भगवान के दर्शन के अभिलाषी थे. जिसकी इच्छा लक्ष्मण के आग्रह पर भगवान राम ने पूरी की. मिथिला में भक्ति स्वरूपा किशोरी का जन्म होना अपने आप में इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. मौके पर पं. संजय शास्त्री, शिव कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह पिंकू, शिवशंकर सिंह, ऋषिराज सिंह, विनायक सिंह, राजेश सिंह, मिंटू सिंह, संतोष कुमार राय, सुप्रभात सिंह शानू, रामविलास मुखिया, रवीशंकर कुमार, लक्ष्मी मुखिया, सुरेश पासवान, रामविलास मुखिया, रमेश्वर पासवान, नंदलाल मुखिया, भगलू साह, फूलो पासवान, रामबिहारी पासवान, कल्पू मुखिया, देवेंद्र सिंह, मदनजीत सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, रोशन कुमार सिंह, ललित यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है