30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DPS Tajpur:डीपीएस ताजपुर के छात्रों ने विज्ञान के क्रियाशील मॉडल बनाकर दिखाई प्रतिभा

प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

ताजपुर : प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच, नवाचार व रचनात्मकता का अद्भुत परिचय दिया जिससे उपस्थित शैक्षिक विशेषज्ञ, अभिभावक और विशिष्ट अतिथि अत्यंत प्रभावित हुए. डीपीओ नमामि गंगे नीरजेश कुमार व नगर आयुक्त सचिन कुमार विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स का एक-एक कर अवलोकन किया और बच्चों से उनके वैज्ञानिक प्रयोगों और मॉडलों के बारे में विस्तार से चर्चा की. पानी से बिजली उत्पादन, स्मार्ट सिंचाई प्रणाली, मैकेनिकल ऊर्जा संरक्षण, परमाणु ऊर्जा संयंत्र मॉडल, मैगलेव ट्रेन के साथ स्मार्ट सिटी. बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन एंड क्लीन सिटी, किसानों के लिए आधुनिक कृषि प्रणाली आदि संदेश दिया. डीपीओ नमामि गंगे नीरजेश कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और नवाचार को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन मंच हैं. विशिष्ट अतिथि सचिन कुमार ने विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे बदलावों और भारत की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे प्रयोगों और व्यावहारिक ज्ञान के माध्यम से समझना चाहिए. मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए शीर्ष 5 छात्रों को केंद्रीय सरकार द्वारा प्रकाशित विज्ञान से संबंधित पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया. शिक्षकों, अभिभावकों और ताजपुर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की. निदेशक मसूद हसन ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुई, जिससे उनमें विज्ञान और तकनीक के प्रति रुचि और नवाचार को प्रोत्साहन मिला. मौके पर विद्यालय पर प्रधानाचार्य हिमांशु शेखर पांडेय, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें