समस्तीपुर. जितवारपुर स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के सभागार में गुरुवार को प्रबंधक संध्या कुमारी की अध्यक्षता में जीविका को-ऑर्डिनेटर के साथ बैठक की गयी. इसमें योजनाओं के प्रति ईमानदारी से जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया. प्रबंधक ने बताया कि सरकार की ओर से युवा वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलायी जा रही है. जिला प्रबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से शिक्षित युवाओं के लिए कई योजना संचालित की जा रही है. साथ ही योजना से जोड़कर युवाओं को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र शिक्षित युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से विकसित बिहार के सात निश्चय में एक निश्चय आर्थिक हल, युवाओं का बल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री निश्चय एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना व कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इन सभी योजनाओं से जोड़ने के लिए शिक्षित युवाओं के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है. शिक्षित युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड व फोटो जमा कर आवेदन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना के तहत बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सकते हैं. डीएम ने सभी जीविका काॅडिनेटर को तीन हजार स्वयं सहायता भत्ता (एसएचए) का लक्ष्य निर्धारित किया है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना के तहत बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सकते हैं. सरकार अगले दो वर्षों तक प्रत्येक महीना 1000 रुपए स्वयं सहायता भत्ता देगी. इस दौरान आर्थिक हल युवाओं को बल योजना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण इलाके के बहुत ही कम युवा इसके लिए आवेदन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

