समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत समस्तीपुर जिला के 607 पथों जिसकी लंबाई 1065.086 किमी एवं प्राक्कलित राशि 864.84 करोड़ रुपये हैं उसकी स्वीकृति दी जा चुकी है. साथ ही दरभंगा जिला के बिरौल एवं दरभंगा-1 प्रमंडल के 219 पथी जिसकी लंबाई 318.314 एवं प्राक्कलित राशि 329479 करोड़ रुपये हैं कि स्वीकृति दी जा चुकी है. जिसमें समस्तीपुर के एक अति महत्वपूर्ण योजना एनएच-28 छोटी बेझाडीह से कन्हैया चौक भाया शीतलपट्टी, महादेव चौक तक बाईपास सड़क का निर्माण (पार्ट-ए) एमडीआरटी-1 से हकीमाबाद तक बाईपास सड़क का निर्माण (पार्ट-बी) पथ की कुल लंबाई 11.558 किमी एवं प्राक्कलित राशि 27.41 करोड़ को जाम से निजात हेतु बाईपास के रूप में मंत्रिपरिषद से स्वीकृति दी गई है, जिसमें मुरारीघरारी एनएच-28 से पुल निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन पुल होते हुए मुक्तापुर, कल्याणपुर जाना सुगम होगा. साथ ही समस्तीपुर के पूसा बोस कंपनी चौक से दुबहा रोड माया भुसकौल चौक जिसकी लंबाई 11.60 किमी, प्राक्कलित राशि-18.813 करोड़ है, सतमलपुर से लभहा नकटा पथ लंबाई 12.10 किमी, प्राक्कलित राशि-18.506 करोड़ रुपये है. एसएच से कपुरपट्टी से लंबाई 12.68 किमी, प्राक्कलित राशि-20.94 करोड़ रुपये है, इलमासनगर से किशनपुर रेलवे स्टेशन पथ जिसकी लंबाई-13.83 किमी, प्राक्कलित राशि-22.36 करोड़ रुपये है, इसका चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कर निर्माण किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2024 के बाद जो भी पथ पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर हो चुका है, जनहित में निर्णय लिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही उक्त सभी सड़कों का चयन कर स्वीकृति दी जायेगी. सभी पथों की निविदा प्रकाशन की कार्रवाई एक सप्ताह के भीतर की जाएगी एवं मार्च के अंतिम सप्ताह तक सभी पथों के पैकेजवार की गयी निविदा का निष्पादन करने का लक्ष्य है.
मंत्री अशोक चौधरी ने की ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा
निविदा निष्पादन के उपरान्त 30 जून तक सभी पथों को पैच पोट रहित करना है तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में कालीकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पथ के कालीकृत भाग पर दो बार कालीकरण किए जाने का प्रावधान है. इस योजना के क्रियान्वयन के दौरान संवेदक के हितों का भी काफी ध्यान रखा गया है जिसके तहत उनके द्वारा कार्य करने के उपरांत भुगतान 21 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है. मुख्यमंत्री सेतु योजना से वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्तीपुर जिला एवं दरभंगा के बिरौल एवं दरभंगा-1 प्रमंडल में 42 पुलों के निर्माण कार्य हेतु विस्तृत प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. जिसमें लगभग 227 करोड़ लागत आएगा. वर्तमान में ग्रामीण कार्य विभाग से 100 मीटर से ऊपर का भी पुल निर्माण कार्य कराया जायेगा. बैठक में सांसद शाम्भवी, विधायक अशोक कमार, एमएससी डॉ. तरुण कुमार, विधायक अजय कुमार,अख्तरूल इस्लाम शाहीन, रणविजय साहू, विरेन्द्र कुमार,पूर्व सांसद अश्वमेध देवी,जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

