39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बलियावी के जहरीले बयान से नीतीश कुमार ने झाड़ा पल्ला, बोले- हमसे मत पूछिये, कौन क्या बोलता है पता नहीं

जदयू के महासचिव गुलाम रसूल बलियावी के जहरीले बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. समाधान यात्रा पर समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने बलियावी के बयान के संबंध में पूछा तो नीतीश कुमार ने कहा है कि मुझसे अभी ये सब मत पूछिये कि कौन क्या बोल रहा है.

पटना. जदयू के महासचिव गुलाम रसूल बलियावी के जहरीले बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. समाधान यात्रा पर समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने बलियावी के बयान के संबंध में पूछा तो नीतीश कुमार ने कहा है कि मुझसे अभी ये सब मत पूछिये कि कौन क्या बोल रहा है. अभी मुझे ये सब पता नहीं. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा ध्यान 4 तारीख से सिर्फ क्षेत्र पर है. उसी में एक-एक जगह घूम रहे हैं. अभी हम को उ सब मत पूछिये. कोई अगर बोल दिया है, तो बहुत लोगों की अपनी आदत है, कुछ कुछ बोलने की. कितना किसका प्रतिशत होना चाहिये, क्या होना चाहिये.

फौज में मुसलमानों को 30 प्रतिशत का आरक्षण दे दें

दरअसल जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी लगातार जहरीले भाषण दे रहे हैं. नीतीश की पार्टी जदयू के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने दो दिन पहले नवादा में मुसलमानों के एक कार्यक्रम में कहा था कि नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो फौज में मुसलमानों को 30 परसेंट का आरक्षण दे दें. मुसलमान जाकर सब देख लेंगे. बलियावी ने कहा कि जब पाकिस्तान मिसाइल बना कर भारत को दिखा रहा था को जवाब देने कोई नागपुर का बाबा नहीं आया था. एक मुसलमान के बेटे एपीजे कलाम ही सामने आया था. इस दौरान गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बाबा रामदेव का कनेक्शन पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से है. इसकी जांच होनी चाहिए.

कोई अगर बोला है तो त हम कभी पूछेंगे, बतिआयेंगे

बलियावी के बयान ने पिछले दो दिनों से सियासी तूफान खड़ा कर रखा है. आज मीडिया ने नीतीश कुमार से पूछा कि उनकी पार्टी के नेता गुलाम रसूल बलियावी क्या बोल रहे हैं. जवाब में नीतीश ने कहा कि हम से उ सब मत पूछिये. नीतीश कुमार ने कहा कि कोई अगर बोला है तो त हम कभी पूछेंगे, बतिआयेंगे. आज ही तो हम आ रहे थे, तो रास्ता में हमको मालूम चला. कुल मिलाकर कहें तो अपनी पार्टी के नेता के बेहद विवादास्पद बयान को नीतीश कुमार ने ऐसे टाला जैसे ये कोई मसला ही नहीं हो. नीतीश कुमार ने कहा कि समय मिलेगा, तो वे कभी बलियावी से पूछेंगे, बतिआयेंगे. अभी जिस काम में लगा हूं उसमें फुर्सत कहां है. अभी तो आप देख ही रहे हैं कि हम किस काम में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें