Samastipur News:आधुनिक सिंथेटिक बैडमिंटन मैट का उद्घाटन

पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में नव-अधिष्ठापित आधुनिक सिंथेटिक बैडमिंटन मैट का उद्घाटन शनिवार को विधिवत रूप से किया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर : मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत खेल विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में नव-अधिष्ठापित आधुनिक सिंथेटिक बैडमिंटन मैट का उद्घाटन शनिवार को विधिवत रूप से किया गया. उद्घाटन अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा व वरीय उप समाहर्ता धर्मराज द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया गया. अवसर पर एडीएम ने कहा कि अत्याधुनिक सिंथेटिक मैट के स्थापित होने से जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अभ्यास एवं प्रतियोगिता का अवसर मिलेगा. इससे बैडमिंटन खेल को नई दिशा मिलेगी. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार होगा. कार्यक्रम में बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य सह जिला क्रीड़ा संघ के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, खेल कार्यालय सहायक बरुण कुमार सिंह तथा अंशु कुमार सिंह सहित खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. उपस्थित अतिथियों ने इस पहल को जिले के खेल अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों ने मैट पर अभ्यास कर सुविधाओं की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










