मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के रमैया में बीते मंगलवार की रात हुई गोलीकांड को लेकर उभय पक्ष की ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने गुरुवार को बताया कि एक पक्ष के अमरेश राय ने घर पर चढ़कर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए तेजनारायण राय, मनीष राय, सतीश राय सहित पंद्रह लोगों को वहीं दूसरे पक्ष के सतीश कुमार ने पिस्टल की बट से मारने का आरोप लगाते हुए अमरेश राय, शिवशंकर राय, मुकेश राय सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेजनारायण राय एवं सतीश कुमार राय को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

