Samastipur News:विभूतिपुर अंचल में राजस्व कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

प्रशासनिक दृष्टिकोण व कार्यहित को देखते हुए अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है.
Samastipur News:विभूतिपुर : प्रशासनिक दृष्टिकोण व कार्यहित को देखते हुए अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. सीओ द्वारा जारी ताजा आदेश के अनुसार राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार के जिम्मे अब अतिरिक्त पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहले से ””खास टभका उत्तर”” और ””खास टभका दक्षिण”” का कार्य देख रहे थे, उन्हें अब ””गंगौली मंदा”” हल्का का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार पत्र प्राप्ति के 3 दिनों के भीतर अपने हल्का से संबंधित सभी सरकारी दस्तावेज व अभिलेख राहुल कुमार को सौंपना सुनिश्चित करेंगे. प्रभार सौंपने की पूरी प्रक्रिया राजस्व अधिकारी कैलाश प्रसाद मंडल की देखरेख में संपन्न होगी. सीओ ने इस आदेश की प्रतिलिपि वरीय पदाधिकारियों को भेज दी है. इस बावत संपर्क करने पर सीओ रंधीर कुमार रमण ने बताया कि प्रशासनिक सुगमता और राजस्व कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से यह स्थानांतरण किया गया है. निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रभार प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










