मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के चकजलाल गांव के युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने घेर कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई है. पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करने के बाद वह पुलिस से गुहार लगाने पहुंचा. प्राथमिकी के लिए आवेदन सौंपा. पीड़ित युवक की पहचान मिश्रीलाल राय के बेटे राजेश कुमार राय के रूप में हुई है. घटना के बारे में युवक ने पुलिस को बताया कि वह मॉर्निंग वाक के दौरान कुछ लोगों को खेत में काम करने के लिए बुलाने गया था. इसी क्रम में उसे कुछ लोगों ने घेर लिया. अपने कैंपस में ले जाकर पिटाई कर दी. इससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. बचाने गई उसकी बेटी जिया कुमारी को भी लोगों ने मारा. जिससे उसे गंभीर चोट लगी है. इस घटना को लेकर जानकारी डायल 112 को मिली. मौके पर पहुंची टीम के द्वारा उसे इलाज के लिए पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

