उजियारपुर . थाना क्षेत्र के माधोडीह गांव में गुरुवार को बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सातनपुर चौक की ओर भाग गये. मृतक की पहचान चांदचौर करिहारा पंचायत के माधोडीह गांव निवासी सुजीत गिरि के पुत्र विक्रम कुमार गिरि के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस व दलसिंहसराय के एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू करते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. डीएसपी के अनुसार घटनास्थल से पुलिस ने 3 खोखा व एक पिलेट बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब 12.30 बजे दिन में विक्रम गिरि अपनी बाइक से सातनपुर चौक से घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने विक्रम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोली विक्रम के पैर, पेट एवं कनपटी में लगी है. फायरिंग के बीच विक्रम भगते हुए एक घर के निकट अमरुद पेड़ के नीचे जाकर गिरा. हालांकि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. आसपास के लोग गोलियों की आवाज सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़े. परंतु तब तक सभी बदमाश सातनपुर बाजार की ओर भाग चुके थे. इधर, सूचना पर एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. बाद में दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर पिंकी प्रसाद, एसडीपीओ के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना का पड़ताल शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

