कलश स्थापना के साथ चैती दुर्गापूजा शुरू
समस्तीपुर : या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तैय नमो नम :’ के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया है. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना आरंभ की. शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा को लेकर सुबह […]
समस्तीपुर : या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तैय नमो नम :’ के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया है. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना आरंभ की. शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा को लेकर सुबह में जगह-जगह कलश शोभायात्रा भी निकाली गयी. पवित्र जलाशयों से जल भरकर कन्याओं के द्वारा पूजा स्थल पर लाया गया.
जहां वैदिक मंत्रोच्चर के साथ पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना आरंभ हुई. शहर से सटे दूधपुरा चैती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भी दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना प्रारंभ की गयी. इसको लेकर सुबह में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरते हुए मंदिर परिसर पहुंची. पूजा कमेटी के संयोजक संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में निकाली गयी इस शोभा यात्रा में रणवीर ठाकुर, विजय कुमार गुप्ता, नवीन कुमार सिंह, रविरंजन शर्मा, नीरज कुमार, गोलू तिवारी, कुंदन कुमार, अजय गुप्ता आदि शामिल थे. बाद में पंडित रामाकांत ओझा, विपिन, मायाकांत, राम पुकार, विरजू आदि शामिल हैं. पुजारी हरिशंकर ठाकुर भी इसमें सक्रिय योगदान दे रहे हैं. शहर के काली पीठ में भी नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना आरंभ की गयी. मन्नीपुर देवी मंदिर में भी मां के जयकारे गुंजने लगे हैं. पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मां का दर्शन एवं पूजन किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










