35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन दौड़ से बिहार दिवस का होगा आगाज

समस्तीपुर : बिहार दिवस को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बार बिहार दिवस का आगाज मैराथन दौड़ से होगा. बाजार समिति से पटेल मैदान तक आयोजित इस दौड़ को चंपारण सत्याग्रह से जोड़कर किया जा रहा है. पटेल मैदान में मुख्य समारोह आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी […]

समस्तीपुर : बिहार दिवस को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बार बिहार दिवस का आगाज मैराथन दौड़ से होगा. बाजार समिति से पटेल मैदान तक आयोजित इस दौड़ को चंपारण सत्याग्रह से जोड़कर किया जा रहा है. पटेल मैदान में मुख्य समारोह आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी करेंगे.

वहीं हाउसिंग बोर्ड मैदान में घुड़दौड़ का कार्यक्रम होगा, जो लोगों को खासा आकर्षित करने वाला होगा. 22 मार्च को आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. सुबह सात बजे बाजार समिति मथुरापुर से मैराथन दौड़ शुरू होगा. यहां से होकर ओवरब्रिज होते हुए पटेल मैदान में समापन होगा, जबकि साढ़े दस बजे पटेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी करेंगे. इस समारोह में जिले की प्रभारी सह समाज कल्याण विभाग की मंत्री

कुमारी मंजू वर्मा, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी, सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा सांसद रामनाथ ठाकुर, रामचंद्र पासवान, महबूब अली कैसर, नित्यानंद राय समेत सभी विधायक एवं विधान पार्षद मौजूद रहेंगे. इस बार के कार्यक्रम में बूढ़े बुजुर्गों के लिए भी व्यवस्था की गयी है. उनके लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन पटेल मैदान में किया गया है, जबकि टाउन हॉल में कुकरी प्रतियोगिता आयोजित होगी. चित्रकला, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. शाम में पटेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें गायक अमर आनंद व उनकी टीम हिस्सा लेगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेवारी दी गयी है.

पटेल मैदान में चल रही जोर-शोर से तैयारी : बिहार दिवस समारोह को लेकर पटेल मैदान में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मुख्य समारोह स्थल पर बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है. मंच पर भी आकर्षक बनाये जा रहे हैं. जगह-जगह बिहार दिवस उत्सव को लेकर होर्डिंग व बैनर भी लगाये गये हैं, जबकि सरकारी कार्यालयों को रंगीन बल्बों से सजाया जा रहा है.
रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन : बिहार दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर सिविल सर्जन डाॅ अवध कुमार की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि वे इस पुनीत अवसर पर अपना रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें