17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

108 बोतल विदेशी शराब ट्रेन से की गयी बरामद

समस्तीपुर : जीआरपी ने स्थानीय स्टेशन पर पूर्वाचल व जनसाधारण एक्सप्रेस से 108 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि दोनों ही ट्रेनों से पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज की है. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि मंगलवार रात हवड़ा से गोरखपुर […]

समस्तीपुर : जीआरपी ने स्थानीय स्टेशन पर पूर्वाचल व जनसाधारण एक्सप्रेस से 108 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि दोनों ही ट्रेनों से पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि मंगलवार रात हवड़ा से गोरखपुर जा रही पूर्वाचल एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में चेकिंग के दौरान लावारिस बैग देख पुलिस के जवानों को शक हुआ. जब जवानों ने लाल रंग के बैग की तलाशी ली तो बैग में फ्रुटी जैसा दिखने वाला मेक ड्वेल कंपनी की 90 एमएल में 40 पीस व 180 एमएल में 51 पीस विदेशी शराब मिला.
शराब ट्रेन में सीट के नीचे रखा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान कारोबारी यात्री की वेश में फरार हो गये. पुलिस कारोबारी के बारे में पता लगा रही है. बरामद शराब पर सेल फार पश्चिम बंगाल लिखा हुआ है. जिससे माना जा रहा है कि कारोबारी शराब बंगाल से लेकर आ रहे थे.
जनसाधारण एक्सप्रेस में भी मिली 17 बोतल विदेशी शराब
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि रात अमृतसर से सहरसा जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में भी चेकिंग के दौरान लावारिस काले रंग का बैग देख कर बैग की जांच की तो बैग से हाई स्पीड कंपनी की 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. बरामद शराब पर सेल फार चंडीगढ़ लिखा हुआ है. जिससे शक जाहिर किया जा रहा है कि पंजाब में काम करने वाले मजदूर लौटते वक्त उपरी कमाई के लिए शराब लेकर आ रहे थे. ताकि गांव में उसे उंचे दाम पर बेचा जा सके. दोनों ट्रेनों में छापेमारी के दौरान हवलदार धनंजय कुमार, सिपाही सुशील कुमार, रामाकांत तिवारी, फनीलाल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें