10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की थी इच्छा और पैदा हो गयी बेटी, तो मां ने उठाया यह खौफनाक कदम

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के पूनास गांव में बेटी हुई, तो मां ने छठी के दिन गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. लाश को घर के शौचालय की टंकी में डाल दिया. मंगलवार को नवजात की दादी ने शौचालय की टंकी में बच्ची का सिर देख उसे बाहर निकाला. मामला उजागर होने के बाद […]

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के पूनास गांव में बेटी हुई, तो मां ने छठी के दिन गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. लाश को घर के शौचालय की टंकी में डाल दिया. मंगलवार को नवजात की दादी ने शौचालय की टंकी में बच्ची का सिर देख उसे बाहर निकाला. मामला उजागर होने के बाद मां पिंकी देवी घर से फरार हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस ने नवजात की लाश बरामद की है. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

इस मामले में साक्ष्य मिटाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. चर्चा है कि गांव के पंचायत प्रतिनिधि मामले को गांव में सलटाना चाहते थे. आरोप है कि नवजात की मां को लोगों ने ही भगा दिया है. बताया गया है कि आठ जनवरी को संतोष राय की पत्नी पिंकी देवी ने सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था. इससे पूर्व भी उसे एकबेटी है. 15 जनवरी को बच्ची के जन्म की खुशी में छठी की तैयारी की जा रही थी.

इसी दौरान रहस्यमय ढंग से बच्ची गायब हो गयी. छठी पूजा के दौरान बच्ची की दादी ने उसकी खोज की, तो पिंकी ने कहा लगता नवजात को कोई जानवर लेकर भाग गया है. घर और आसपास के लोगों ने नवजात की इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. पुलिस के समक्ष नवजात की दादी ने बताया कि उसकी बहू बार-बार शौचालय की ओर जाती थी. इससे उसे शक हुआ. शौचालय की टंकी में छोटा-सा छेद है. मंगलवार की दोपहर उसे शौचालय की टंकी के छेद में बच्ची का सिर दिखाई पड़ा, तो हल्ला कर नवजात की लाश को बाहर निकाला. नवजात की लाश मिलते ही पिंकी घर से फरार हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें