ePaper

रेल ठेकेदारों ने गोदाम को बनाया आशियाना

4 Jan, 2017 4:55 am
विज्ञापन
रेल ठेकेदारों ने गोदाम को बनाया आशियाना

एक ही जगह पर वर्षों से जमे हैं बीस से अधिक ठेकेदार रेलवे को हो रही है राजस्व की क्षति 22 को जगह खाली करने के लिए नोटिस मौत के बाद भी एक के रिश्तेदारों का गोदाम पर कब्जा कई ठेकेदारों ने गोदाम में कमरा बना लगा दिया है किराया समस्तीपुर : रेलवे के ठेकेदारों […]

विज्ञापन

एक ही जगह पर वर्षों से जमे हैं बीस से अधिक ठेकेदार

रेलवे को हो रही है राजस्व की क्षति
22 को जगह खाली करने के लिए नोटिस
मौत के बाद भी एक के रिश्तेदारों का गोदाम पर कब्जा
कई ठेकेदारों ने गोदाम में कमरा बना लगा दिया है किराया
समस्तीपुर : रेलवे के ठेकेदारों को गोदाम के लिए रेलवे क्षेत्र में जगह मिली तो उन्होंने गोदाम को आशियाना बना लिया. कुछ ठेकेदारों ने गोदाम में कमरे बनवा कर उसमें मारबल,टाइल्स तक लगा लिये. मंडल मुख्यालय में दर्जनभर से अधिक ठेकेदार एक ही जगह पर वर्षों से जमे हुए हैं. सूचना है कि कई ठेकेदारों ने गोदाम में कमरा बना कर बाहरी छात्रों को किराया पर भी लगा रखा है.
उधर, मामले की भनक लगने के बाद मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने बीस से अधिक रेलवे ठेकेदार को जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है. इससे वर्षों से गोदाम को घर बनाकर रहने वाले ठेकेदारों में हड़कंप मचा है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेलवे क्षेत्र में कार्य करने वाले ठेकेदारों को रेलवे क्षेत्र में गोदाम के लिए जगह दी जाती है. उसी नियम के तहत वर्षों पूर्व बीस से
अधिक ठेकेदारों को मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर रेलवे ने अस्थायी रूप से गोदाम के लिए जगह उपलब्ध कराया था. जानकारी है कि रेलवे ठेकेदारों ने उक्त गोदाम को घर का रूप दे दिया है. गोदाम में संवेदकों ने कार्यालय के अलावा रहने के लिए अलग-अलग कई कमरों का निर्माण करा रखा है. अधिकतर संवेदकों ने कमरे में मारबल-टाइल्स तक लगा रखा है. शहर के गांधी पार्क कॉलोनी स्थित गोदाम के ठेकेदारों ने गोदाम में कमरा बनाकर उसे भाड़ा पर लगा दिया है.
मरने के बाद रेलवे ठेकेदारों के दोस्तों का गोदाम पर कब्जा : रेलवे सूत्रों के अनुसार, डीआरएम कार्यालय के पीछे वर्षों से गोदाम रखने वाले एक रेलवे ठेकेदार की कई वर्ष पूर्व मौत हो गयी, लेकिन उनके गोदाम पर उनके दोस्तों ने कब्जा जमा रखा है. उक्त गोदाम में कई वातानुकूलित कमरे बने हैं. जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
उपलब्ध होने का क्या है प्रावधान
जो संवेदक रेलवे क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उन्हें कार्य स्थल के आसपास सामग्री रखने के लिए अस्थायी तौर पर जगह उपलब्ध करायी जाती है. काम पूरा होने के बाद संवेदक को उक्त जगह खाली कर देना है. लेकिन संवेदक उक्त नियमों का फायदा उठाकर दूसरा टेंडर प्राप्त कर जगह खाली नहीं करते. मामला उजागर होने के बाद रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने मंडल मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर वर्षों से गोदाम रखने वाले 22 संवेदकों को एक महीने के अंदर जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है़ जगह खाली नहीं करने वाले संवेदकों पर कानूनी कार्रवाई होगी.
महबूब आलम , सीनियर डीइएन (कॉडिनेशन)
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar