फरार बंदी की तलाश में छापा
समस्तीपुर : पवन एक्सप्रेस के शौचालय की खिड़की से फरार बंदी का मंगलवार को दूसरे दिन भी पता नहीं चला. हालांकि, जीआरपी ने बंदी की गिरफ्तारी के लिए मधुबनी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. हालांकि, बंदी का पता नहीं चला. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि बंदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी […]
समस्तीपुर : पवन एक्सप्रेस के शौचालय की खिड़की से फरार बंदी का मंगलवार को दूसरे दिन भी पता नहीं चला. हालांकि, जीआरपी ने बंदी की गिरफ्तारी के लिए मधुबनी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. हालांकि, बंदी का पता नहीं चला. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि बंदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. बता दें कि मधुबनी के फोकहर का रहने वाला विवेक पासवान सोमवार को दरभंगा से समस्तीपुर लाने के दौरान पवन एक्सप्रेस से फरार हो गया था. इस घटना में आरपीएफ की लापरवाही से इनकार नहीं किया सकता. जीआरपी थाना विनोद राम ने बताया कि दरभंगा से कोर्ट में पेशी के दौरान समस्तीपुर लाया जा रहा था, लेकिन बंदी को आरपीएफ ने हाथ में हथकड़ी नहीं लगाया था. इससे इस कांड में आरपीएफ की संलिप्ता से इनकार नहीं किया जा सकता. थानाध्यक्ष ने कहा कि विवेक के साथ आर रहे दूसरे बंदी का आज बयान लिया गया है.
दूसरे बंदी ने कहा कि वे लोग पवन नहीं बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से समस्तीपुर आ रहे थे. बयान में विरोधाभाश से मामला और संदिग्ध हो गया है. चार जुलाई को रेलवे के कोर्ट हाजत से अपहरण के मामले में गिरफ्तार विचारधीन बंदी रमन कुमार यादव फरार हो गया था. रमन को दरभंगा जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










