पूर्वांचल एक्सप्रेस से हथियार जब्त
7 Sep, 2016 5:39 am
विज्ञापन
समस्तीपुर : जंकशन पर मंगलवार तड़के चेकिंग के दौरान जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. कोलकाता से गोरखपुर जा रही 15047 अप पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच से पुलिस ने छह नाइन एमएम देसी पिस्टल व एक दर्जन मैगजीन बरामद किया है. यह हथियार एक काले बैग में रखे गये थे. हालांकि, पुलिस को देख […]
विज्ञापन
समस्तीपुर : जंकशन पर मंगलवार तड़के चेकिंग के दौरान जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. कोलकाता से गोरखपुर जा रही 15047 अप पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच से पुलिस ने छह नाइन एमएम देसी पिस्टल व एक दर्जन मैगजीन बरामद किया है. यह हथियार एक काले बैग में रखे गये थे. हालांकि, पुलिस को देख तस्कर फरार हो गये. पुलिस को शक है कि तस्कर हथियार को उत्तर प्रदेश में खपाने के प्रयास में थे.
इसे उत्तर-प्रदेश में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे देर से प्लेटफाॅर्म पांच पर पहुंची पूर्वांचल एक्सप्रेस में थानाध्यक्ष विनोद राम के साथ हवलदार धनंजय कुमार सिपाही सुशील कुमार व रमाकांत मिश्रा ने तलाशी ली. इस दौरान जनरल कोच के ऊपरी सीट पर काले रंग का बैग दिखा.
पूछे जाने पर किसी यात्री ने उसे अपना नहीं बताया. जब जवानों ने बैग की तलाश की, तो दंग रह गये. बैग में अखबार में दो-दो कर लपेटे छह नाइन एमएम पिस्टल के अलावा एक दर्जन मैगजीन बरामद हुए. जंकशन
पर इतनी बड़ी संख्या में पहली बार हथियार बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि चेकिंग में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.
हथियार मुंगेर का बना होने का शक
रेल पुलिस को शक है कि हथियार मुंगेर के बने हुए हैं. जिस अखबार में हथियार को लपेट कर रखा गया था, वह देवघर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार 11 जून का प्रकाशित है. इससे पुलिस का शक और गहरा गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
चेकिंग के दौरान जीआरपी को मिली सफलता
छह नाइन एमएम देसी पिस्टल व एक दर्जन मैगजीन बरामद
साधारण कोच में ऊपरी सीट पर बैग में रखी थी पिस्टल
पुरस्कृत किये जायेंगे छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










