समस्तीपुरः बेखौफ अपराधियों ने पुलिसिया सुरक्षा को धता बताते हुए गुरुवार की रात दूधपुरा चैती दुर्गास्थान तिवारी टोल में सीपीआइ नेता नवल किशोर तिवारी के घर धावा बोल दिया. विरोध करने पर बेरहमी से गृहस्वामी एवं उनकी पत्नी व रिश्तेदार पर जानलेवा हमला कर हत्या करने का प्रयास किया. इसमें सीपीआइ नेता नवल किशोर तिवारी, उनकी पत्नी प्रभा तिवारी एवं रिश्तेदार अधिवक्ता सह फाइनेंसर नवीन कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों के जगने की सूचना पर दस लाख से अधिक संपत्ति लेकर भाग निकले.
नवीन कुमार सिंह की पत्नी कुमुदनी देवी एवं उनकी पुत्री रिशु वत्स ने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे वे लोग सो गये थे. एक बजे फटाक की आवाज पर नींद खुली. गेट खोलने का प्रयास किया,तो गेट बाहर से बंद था. कुछ ही देर के बाद चार नकाबपोश एकाएक उसके घर में घुस कर मारपीट शुरू कर दिये. बेड पर से सभी बिछावन नीचे फेंक दिया. आलमीरा व बक्सा को तोड़ कर जेवर व नकदी निकाल लिया. इससे पूर्व बारी-बारी से चार कमरों का गेट तोड़ कर लाखों के जेवर व नकदी लूट लिया. दस लाख से अधिक की संपत्ति लूटी गयी है.
परिवारवालों के अनुसार विरोध करने पर नवल किशोर सिंह के सिर पर सिलबट्टा से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. प्रभा देवी व उनके भाई नवीन कुमार सिंह के सिर पर भी चाकू व रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इसके कारण कमरे में काफी खून गिर गया. इसी बीच हल्ला होने पर ग्रामीण जाग गये. हल्ला करना शुरू किया. इसी बीच एक गोली चली, तो अपराधी बोले कि जल्दी भाग, ग्रामीण जग गये हैं. ग्रामीण जुटे तो दो बजे तीनों को इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये. स्थिति गंभीर होने के कारण तीनों को रेफर कर दिया गया. तीन बजे के आसपास मुफस्सिल पुलिस पहुंची. नौ बजे सुबह में एसपी व डीएसपी घटना स्थल पर पहुंचे.