ePaper

ट्रैक की होल्डिंग कमजोर रहने से बेपटरी हुई थी ट्रेन

25 Aug, 2016 5:37 am
विज्ञापन
ट्रैक की होल्डिंग कमजोर रहने से बेपटरी हुई थी ट्रेन

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी विष्णु कुमार ने कहा है कि स्थानीय स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर सात की ट्रैक की होल्डिंग कमजोर होने के कारण वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी. उन्होंने कहा कि पुराने उडेन स्लीपर दुर्घटना के कारण बन रहे हैं. प्लेटफाॅर्म नंबर सात के अलावा पांच व […]

विज्ञापन

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी विष्णु कुमार ने कहा है कि स्थानीय स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर सात की ट्रैक की होल्डिंग कमजोर होने के कारण वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी. उन्होंने कहा कि पुराने उडेन स्लीपर दुर्घटना के कारण बन रहे हैं.

प्लेटफाॅर्म नंबर सात के अलावा पांच व छह पर उडेन स्लीप लगे हुए हैं, जो काफी पुरानी हो चुकी है. उक्त स्लीपर को हटाकर वासेबुल एप्रॉन व कंकड़ीट स्लीपर लगाने का निर्देश दिया गया है. ताकि भविष्य में वैशाली जैसा हादसा नहीं हो. श्री कुमार बुधवार को समस्तीपुर स्टेशन व यार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि प्लेटफाॅर्म नंबर सात पर पुराने उडेन स्लीपर को बदलने का काम चल रहा है.

इस प्लेटफाॅर्म के चालू होने में अभी दस से पंद्रह दिनों का समय लग सकता है. इससे पूर्व उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुराने स्लीपर को हटाकर नये कंकड़ीट स्लीपर लगाये जाने के कार्य का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि यार्ड के पुराने लेआउट से दिक्कतें आ रही हैं. निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीआरएम एके पांडेय, सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीएसओ एके सिंह, एओएमआर केपी सिंह, टीइ एसके मलिक, पीडब्लूआइ अर्जुन सिंह, स्टेशन प्रबंधक सतीश चंद्र श्रीवास्तव आदि साथ-साथ थे.

Wबाद में उन्होंने डीआरएम सुधांशु शर्मा के साथ विभागों के शाखा अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की.
पटरी का निरीक्षण करते डीआरएम.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी ने किया रेलवे यार्ड का निरीक्षण
यार्ड के पुराने लकड़ी स्लीपर बन रहे दुर्घटना के कारण
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar