समस्तीपुर : यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंडल प्रशासन ने हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. इस सबंध में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने आरपीएफ कमाडेंट बीपी पंडित के साथ बैठक कर यात्रियों की सुविधा से जुड़े कई आवश्यक निर्देश दिये हैं. श्री पंडित ने कहा, यात्रियों की सुरक्षा में कमी हुई, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मंडल से गुजरनेवाली महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
इसमें खासकर महिला बच्चों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया है. इसके अलावा श्वान दस्ता के साथ अधिकारियों व जवानों की टीम विशेष ट्रेनों की निगरानी व सामान के अलावा संदिग्ध वस्तु व लावारिस सामान की सूचना मिलने का कार्रवाई करने का आदेश के साथ मंडल मुख्यालय में बना हेल्प लाइन व कंट्रोल को इसकी जानकारी देंगे़ इसके अलावा जंक्शन से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों की बोगियों में यात्रियों केसामान की जांच आरपीएफ करेगी. इसके लिए मंडल के सभी इंस्पेक्टरों के अलावा नाथून मांझी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है.
साथ विदेशी सीमा से आने महत्वपूर्ण में स्कार्ट पार्टी के अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जंक्शन पर ध्वनी प्रसारण यंत्र के अलावा पूछताछ कांउटर से समय समय पर लावारिस वस्तुओं की जानकारी व नशाखुरानी गिरोहों से सावधान रहने व इसकी सूचना रेल कर्मियों व आरपीएफ जीआरपी को देने की यात्रियों से कही जा रही है. इसके अलावा मंडल में टास्क टीम का गठन किया गया है.