ePaper

सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बंद

25 Jul, 2016 4:48 am
विज्ञापन
सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बंद

समस्तीपुर : समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के धमारा व कोपरिया स्टेशन के बीच स्थित फनगो हॉल्ट के पास कोसी नदी के कटाव की स्थिति गंभीर हो गयी है. इसे देखते हुए शनिवार रात दो बजे इस खंड के मानसी-सहरसा के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इसके कारण इस खंड पर चलने वाली गरीबरथ, […]

विज्ञापन

समस्तीपुर : समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के धमारा व कोपरिया स्टेशन के बीच स्थित फनगो हॉल्ट के पास कोसी नदी के कटाव की स्थिति गंभीर हो गयी है. इसे देखते हुए शनिवार रात दो बजे इस खंड के मानसी-सहरसा के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इसके कारण इस खंड पर चलने वाली गरीबरथ, राजरानी, पूरविया समेत आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं नौ ट्रेनों की दूरी कम कर चलाया जा रहा है. डीआरएम सुधांशु शर्मा निर्माण

सहरसा-मानसी रेलखंड
विभाग के उपमुख्य अभियंता के साथ फनगो में कैंप कर रहे हैं. रेलवे ट्रैक व हॉल्ट स्टेशन को बचाने के लिए युद्धस्तर पर कटावरोधी कार्य शुरू किया गया है. डीआरएम ने
सहरसा-मानसी रेलखंड
बताया कि
कोसी में पानी का दबाव बढ़ गया है. वहीं किलोमीटर 14/2 से 14/7 तक नदी के रेलवे ट्रैक की ओर गंभीर कटाव हुआ है. इससे परिचालन सुरक्षित नहीं है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है. सुबह से कटाव स्थल के पास बोल्डर पिचिंग कर कटाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राहत कार्य में परेशानी हो रही है. उधर, इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से कोसी क्षेत्र के लोगों का जीवन ठहर सा गया है. पूर्व डुमरीपुल बंद होने से रेलवे ही लोगों का एकमात्र सहारा था.
गरीब रथ, राजरानी समेत आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द
सीनियर डीसीएम सी मीडिया प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, 15279 सहरसा-आनंदविहार पूर्वईया, 12567 राजरानी, 13206 सहरसा-दानापुर इंटरसिटी, 15276 बरौनी-सहरसा, 55555/54 सहरसा-समस्तीपुर, 55567/68 सहरसा-समस्तीपुर व 18625 पटना-हटिया एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
नौ ट्रेनों की दूरी कम, गरीब रथ का परिचालन समस्तीपुर से
सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त रूट से चलने वाली नौ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दूरी कम कर किया जा रहा है. 18697/86 पूर्णिया-पटना को सहरसा से लौटा दिया गया. इसके अलावा 15283 कटिहार-जयनगर जानकी एक्सप्रेस को सहरसा से कटिहार के लिए वापस कर दिया गया. 15284 जयनगर-कटिहार जानकी एक्सप्रेस को खगड़िया तक चलाया जा रहा है. 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ को समस्तीपुर से चलाया गया है. 15210 अमृतसर-सहरसा को बरौनी से,15209 सहरसा-अमृतसर को बरौनी से, 05583 भागलपुर-सहरसा को मानसी से, 55566 समस्तीपुर-सहरसा को खगडि़या से, 13163 कटिहार से दूरी कम कर चलाया गया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar