समस्तीपुर : धान डाकघर में पहले दिन ही गंगाजल के खरीदारों की लाइन लग गयी है. डाकघर ने बिक्री के पहले दिन ही 300 गंगाजल की बोतलें बेच डाली. स्थानीय प्रधान डाकघर में टिकट काउंटर पर ही साथ में इसकी बिक्री की बंदोबस्त की गयी है. इससे हर आम ग्राहकों को इसकी सुविधा मिल सके. इस बाबत डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने बताया कि ऋषिकेश के गंगाजल की कीमत 200 एमएल बोतल की 15 रुपये व 500 एमएल की बोतल की कीमत 22 रुपये है.
वहीं गंगोत्री के गंगाजल की कीमत 200 एमएल बोतल की 25 रुपये व 500 एमएल की बोतल की कीमत 35 रुपये रखी गयी है. वहीं गंगाजल की बिक्री के लिये कुमारी अर्चना को इसकी जवाबदेही दी गयी है. जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को ही डाक विभाग ने गंगाजल की बिक्री की शुरुआत की थी. कार्यालय खुलने के बाद सोमवार को बिक्री के पहला दिन था. गंगाजल को लेकर कर्मचारियों में भी उत्साह देखा जा रहा था. दोनों बोतलों पर अलग-अलग ऋषिकेश गंगोत्री का नाम अंकित है.