प्रधान डाकघर में पहले दिन 300 बोतल गंगाजल बिका
समस्तीपुर : धान डाकघर में पहले दिन ही गंगाजल के खरीदारों की लाइन लग गयी है. डाकघर ने बिक्री के पहले दिन ही 300 गंगाजल की बोतलें बेच डाली. स्थानीय प्रधान डाकघर में टिकट काउंटर पर ही साथ में इसकी बिक्री की बंदोबस्त की गयी है. इससे हर आम ग्राहकों को इसकी सुविधा मिल सके. […]
समस्तीपुर : धान डाकघर में पहले दिन ही गंगाजल के खरीदारों की लाइन लग गयी है. डाकघर ने बिक्री के पहले दिन ही 300 गंगाजल की बोतलें बेच डाली. स्थानीय प्रधान डाकघर में टिकट काउंटर पर ही साथ में इसकी बिक्री की बंदोबस्त की गयी है. इससे हर आम ग्राहकों को इसकी सुविधा मिल सके. इस बाबत डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने बताया कि ऋषिकेश के गंगाजल की कीमत 200 एमएल बोतल की 15 रुपये व 500 एमएल की बोतल की कीमत 22 रुपये है.
वहीं गंगोत्री के गंगाजल की कीमत 200 एमएल बोतल की 25 रुपये व 500 एमएल की बोतल की कीमत 35 रुपये रखी गयी है. वहीं गंगाजल की बिक्री के लिये कुमारी अर्चना को इसकी जवाबदेही दी गयी है. जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को ही डाक विभाग ने गंगाजल की बिक्री की शुरुआत की थी. कार्यालय खुलने के बाद सोमवार को बिक्री के पहला दिन था. गंगाजल को लेकर कर्मचारियों में भी उत्साह देखा जा रहा था. दोनों बोतलों पर अलग-अलग ऋषिकेश गंगोत्री का नाम अंकित है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










