कुव्यवस्था. सदर अस्पताल में रोगियों को नहीं मिली दवा
Advertisement
मरीजों ने किया हंगामा
कुव्यवस्था. सदर अस्पताल में रोगियों को नहीं मिली दवा समस्तीपुर : दवा नहीं मिलने से परेशान मरीजों ने सोमवार शाम सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया. मरीजों के तेवर को देख अस्पताल कर्मी अपने-अपने कक्ष से खिसक गये. काफी हो हल्ला के बाद अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मरीजों को शांत कराया. मरीजों […]
समस्तीपुर : दवा नहीं मिलने से परेशान मरीजों ने सोमवार शाम सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया. मरीजों के तेवर को देख अस्पताल कर्मी अपने-अपने कक्ष से खिसक गये. काफी हो हल्ला के बाद अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मरीजों को शांत कराया. मरीजों का कहना था कि हॉस्पिटल आने में रिक्शा भाड़ा आदि के रूप में करीब 25 रुपये खर्च हो गये हैं. काफी प्रयास के बाद डॉक्टर साहब ने देखा तो दवा काउंटर पर छह टेबलेट पारासिटामोल देकर कहा गया कि अस्पताल में दवा नहीं है, बाकी दवा बाहर के दवा दुकान से खरीद लें. दवा के लिए लाइन में लगे कई लोगों को यही कह कर वापस किया गया.
इस पर मरीज व उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पूनास से आयी गर्भवती सुनीता देवी ने बताया कि वह मां के साथ इलाज कराने आयी है. अस्पतासल की महिला डॉक्टर ने उसे देखा है. पूर्जा में डॉक्टर ने आयरन की दवा लिखी है. लेकिन दवा काउंटर से यह कह कर लौटा दिया गया कि अस्पताल में आयरन की दवा पिछले वर्ष से ही नहीं है. बाहर से खरीद लें. इसी तरह निरपुर से आये देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से सर्दी, खांसी से परेशान हैं. बुखार भी लग रहा है. डॉ बीपी राय ने देखा है.
पूर्जा पर उन्होंने तीन प्रकार की दवा लिखा है. लेकिन काउंटर पर सिर्फ उसे पारासिटामोल देकर कहा गया कि बांकी दवा बाहर से खरीद लें. कोरबद्ध से आये सुरेश कुमार, जितवारपुर की रेखा देवी, सतमलपुर के मदन कुमार, अभिनंदन कुमार, मोहनपुर के मदन प्रसाद आदि ने भी बताया कि अस्पताल से उन्हें दवा नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement