15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप में नवनिर्वाचित मुखिया सम्मानित

शाहपुर पटोरी : लोक शिक्षा केंद्र जोड़पुरा के प्रागंण में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नवनिर्वाचित मुखिया सरोज देवी ने किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार सदस्य राज्य संस्थान समूह एवं केआरपी द्वारा गोद लिये पंचायतों के लोक शिक्षा केंद्र में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल […]

शाहपुर पटोरी : लोक शिक्षा केंद्र जोड़पुरा के प्रागंण में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नवनिर्वाचित मुखिया सरोज देवी ने किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार सदस्य राज्य संस्थान समूह एवं केआरपी द्वारा गोद लिये पंचायतों के लोक शिक्षा केंद्र में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजनान्तर्गत इस कार्यक्रम में 6 से 14 आयु वर्ग के छात्रों ने हिस्सा लिया.

समर कैंप में वर्ग 6, 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं के लिए गीष्म अवकाश में तीन दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया है. यह समर कैम्प 15 जून 16 से 17 जून 16 तक सुबह 8 बजे से 1 बजे अपराह्न तक संचालित होगी.

इसमें छात्र-छात्राएं वरीय प्रेरक, प्रेरक कार्यरत टोला सेवक विद्यालय के शिक्षक अपनी उपस्थिति में इस कैम्प का संचालन करेंगे. इस दौरान नवनिर्वाचित मुखिया को लोक शिक्षा समिति जोड़पुरा के तरफ से सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों को कला, संस्कृति की जानकारी मुख्य रूप से दी जाएगी.
इस कार्यक्रम में केआरपी रश्मि रंजन, प्रधानाध्यापक तपन कुमार दास, प्रेरक मंजू कुमारी, टोला सेवक ममता कुमारी, संतोष कुमार महतो, रामपति मांझी, सूरज मांझी, सुरेश कुमार महतो, लक्ष्मण रजक, श्रवण मांझी, भोला मांझी, संजय कुमार महतो, विल्टु कुमार मांझी, बल्लू रजक ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर शिक्षक राजेश कुमार महतो, संजीत कुमार झा, रामविलास चौधरी, उदन साह, गौतम कुमार, पवन कुमार चौधरी, रिशु कुमार, विवेक कुमार झा, रंजीत चौधरी, राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें