पटोरी में ढाई साल के बच्चे की हत्या
शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गुरुवार को ढाई वर्षीय बच्चे की गड़ांसे से गला काट कर हत्या कर दी गयी. आक्रोशित लोगों ने हत्यारे को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. घटना से […]
शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गुरुवार को ढाई वर्षीय बच्चे की गड़ांसे से गला काट कर हत्या कर दी गयी. आक्रोशित लोगों ने हत्यारे को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पटोरी-मोहिउद्दीननगर पथ पर यातायात रोक दिया. मौके पर पहुंचे बीडीओ राजेश्वर राम ने कबीर अंत्येष्टि की राशि देकर जाम समाप्त कराया. मृतक बच्चा बिलट सदा का पुत्र राम सदा है. आरोपित युवक भी इसी गांव का उमेश सदा है, जो शराब नहीं मिलने के कारण विक्षिप्त जैसी हरकतें करने लगा है.
जानकारी के अनुसार, बिलट का बेटा दोपहर अपने घर के सामने बच्चों के साथ खेल रहा था. उसी वक्त उमेश सदा भी अपने घर की ओर आ रहा था. बच्चों के पास पहुंचते ही उसने राम सदा को पकड़ लिया. उसे घसीटते हुए अपने घर पर
देखें पेज पांच भी
पटोरी में ढाई
ले गया. इस बीच उसके साथ खेल रहे टोले के अन्य बच्चे शोर मचाते हुए अपने घरों की ओर भाग निकले. इधर, घर पर पहुंचते ही उमेश ने चारा काटने वाले गड़ांसे को लेकर राम को सड़क किनारे रखे पत्थर पर ले आया. उसकी गरदन पत्थर पर टिका कर ऊपर से गड़ांसा चला दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस बीच बच्चों की शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने हत्यारे को दबोच लिया. उसकी पिटाई शुरू कर दी. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया.
फतेहपुर गांव में हुई घटना
ग्रामीणों ने आरोपित को दबोचा, िपटाई के बाद पुलिस को सौंपा
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
शराब का आदी है आरोपित, शराब नहीं मिलने से विक्षिप्त जैसी करता है हरकत
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










