रामनगर (बगहा) : स्टेट बैंक की शाखा हरिनगर से आठ लाख रुपये की निकासी कर लौट रहे को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मियों पर हमला कर अपराधियों ने आठ लाख रुपये लूट लिये. घटना मंगलवार को दोपहर बैंक से कुछ ही दूरी पर हुई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए घटनास्थल […]
रामनगर (बगहा) : स्टेट बैंक की शाखा हरिनगर से आठ लाख रुपये की निकासी कर लौट रहे को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मियों पर हमला कर अपराधियों ने आठ लाख रुपये लूट लिये. घटना मंगलवार को दोपहर बैंक से कुछ ही दूरी पर हुई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए घटनास्थल के पास बम फेंक हवा में फायरिंग भी की. कर्मी रुपये निकासी करने के बाद पैदल ही को-ऑपरेटिव बैंक जा रहे थे.
हालांकि, घटना के कुछ ही देर बाद लोगों ने अपराधियों में से एक को दौड़ा कर पकड़ लिया. उसके पास से लूटी गयी राशि बरामद कर ली गयी है. पकड़ा गया लुटेरा मो समीर बेतिया मझौलिया थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को करीब 12:30 बजे हरिनगर स्थित दी नेशनल सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के लिपिक सह कैशियर सुनील कुमार राय व स्वीपर सुनील राम एसबीआइ की शाखा से
रामनगर में को
आठ लाख रुपये की निकासी की. इसके बाद वे दक्षिण की ओर स्थित अपने बैंक लौट रहे थे़ इसी दौरान स्टेट बैंक से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. अपराधी तीन की संख्या में पैदल ही थे. उनमें से एक ने कैशियर पर लाठी से हमला कर दिया. जबकि दो अन्य सुनील राम से रुपये से भरा थैला छीनने का प्रयास करने लगे. इस बीच बैंक कर्मियों व अपराधियों के बीच झड़प भी हुई. इस पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम फेंका और हवा में दो फायर करते हुए राशि लेकर फरार हो गये.
लोगों ने दिखाया साहस
घटना से सहमे आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखायी और अपराधियों का पीछा किया. भाग रहे अपराधियों में से एक को पश्चिम दिशा में बेला गोला स्थित गन्ने के खेत से पकड़ लिया गया. पकड़े गये अपराधी के पास से रुपये से भरा झोला बरामद कर लिया गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
गिरफ्तार मो समीर ने तीन सहयोगियों में से एक छोटे खां नामक अपराधी के नाम का खुलासा किया है, जो रामनगर का रहनेवाला है. समीर बेतिया के मझौलिया थाने के मझौलिया गांव के सैमुल मियां का पुत्र है. एसडीपीओ मनीष कुमार उससे पूछताछ कर रहे हैं.
आनंद कुमार सिंह, एसपी बगहा
लोगों ने िदखाया साहस
एसबीआइ हरिनगर से रुपये िनकासी कर को-ऑपरेटिव
बैंक लौट रहे थे कर्मी
बैंक से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फेंके बम, की हवाई फायरिंग
थैला छीनकर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
लूटा गया रुपया बरामद
बेतिया के मझौलिया का रहनेवाला है गिरफ्तार समीर